धर्मांतरण और शोषण के मामलों को लेकर VHP ने गंभीर चिंता की व्यक्त, सनातन हेल्पलाइन के माध्यम से पीड़िताओं ने सुनाई आपबीती

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचारः विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने सनातनियों के अवैध धर्मांतरण और हिंदू महिलाओं के शोषण से जुड़े मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने दावा किया कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की गिरफ्तारी के बाद इस तरह के कई मामले ‘सनातन हेल्पलाइन’ के माध्यम से प्रकाश में आ रहे हैं। 

प्रेस वार्ता में प्रदेश के कुशीनगर की एक युवती ने बताया कि पहले उनका यौन शोषण किया गया और बाद में जबरन धर्मांतरण करवाया गया। वहीं, झारखंड के पलामू की महिला ने बताया कि उनकी पुत्री को जिहादियों ने अगवा कर जबरन धर्मांतरण का प्रयास किया। 

इन मामलों पर गोपाल राय ने कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता की, जिसके बाद एसपी ने तत्काल सीओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सिद्धार्थनगर निवासी लक्ष्मी अग्रहरि ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर केवल औपचारिकता निभाई। परिषद ने इन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग की।

ये भी पढ़े : खस्ताहाल मशीनों से होगा यातायात व्यवस्था में सुधार, नो पार्किंग जोन से वाहन उठाने वाली क्रेनों में गोलमाल कर रहा ठेकेदार

 

संबंधित समाचार