लखनऊ में चारबाग स्टेशन पर तौला जाएगा यात्रियों का सामान, अधिक लगेज होने पर लगेगा डेढ़ गुना जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब तौल मशीन लगाई जाएगी। इसमें यात्रियों का सामान (लगेज) तौला जाएगा, अगर सामान का वजन तय मानक के अधिक हुआ तो सामान्य दर से डेढ़ गुना जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसकी शुरुआत उत्तर और उत्तर मध्य रेलवे के लखनऊ व प्रयागराज मंडलों के स्टेशनों से की जाएगी।

त्योहारों और ग्रीष्म अवकाश में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। ज्यादातर यात्री निर्धारित मानक से अधिक सामान लेकर बोगियों में यात्रा करते हैं, इससे दूसरे यात्रियों को अपनी सीटों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। बोगियों में अधिक सामान होने से अक्सर यात्रियों के बीच विवाद की स्थिति भी बनती है।

इसे देखते हुए रेलवे ने बोगियों में सामान (लगेज) ले जाने को लेकर बड़ा बदलाव किया है। लखनऊ और प्रयागराज मंडल के कई स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह सामान तौल के लिए मशीनें लगाई जाएंगी। इनमें सूटकेश, बैग, झोला, बोरी इत्यादि में रखे सामान का वजन किया जाएगा। इनका आकार भी देखा जाएगा। 

तय सीमा से अधिक वजन होने पर यात्रियों से अतिरिक्त चार्ज वसूल किया जाएगा। प्लेटफार्म के पहले ही सामान की तौल की जाएगी। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने कहा कि ये नियम सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए जरूरी है। कई बार यात्री इतना ज्यादा सामान ले जाते हैं कि बाकी लोगों को कोच में बैठने और चलने में दिक्कत होती है।

इन स्टेशनों पर लगेंगी तौल मशीनें

चारबाग (लखनऊ) , बनारस, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी, मिर्जापुर, अलीगढ़ और इटावा रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें लगाई जाएंगी।

10 किलो तक अतिरिक्त सामान पर छूट

यात्रियों के लिए बाेगियों में अपने साथ सामान ले जाने के लिए वजन निर्धारित है। इस वजन से 10 किलो अधिक सामान ले जाने की छूट रहेगी। उससे अधिक सामान होने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। अधिक सामान होने पर यात्रियों को लगेज यान में सामान बुक करके ले जाना होगा।

सामान के वजन का मानक

फर्स्ट एसी - 70 किलाे
सेकेंड एसी- 50 किलो
थर्ड एसी और स्लीपर- 40 किलो
जनरल और सेकेंड सिटिंग- 35 किलो

ये भी पढ़े : बारिश से बर्बाद खरीफ की फसलों की भरपाई करेगी योगी सरकार, प्रभावित क्षेत्रों के कृषि मंत्री ने दिए व्यापक सर्वेक्षण के निर्देश



संबंधित समाचार