गोंडा : कैंसर से जूझ रहे युवक ने फंदा लगाकर दी जान, 2 साल से चल रहा था इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार : जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। काशीराम कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय हरीश नामक युवक ने मंगलवार देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हरीश पिछले दो साल से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और लगातार इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था।

परिवार के अनुसार, बीमारी के चलते हरीश मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। मंगलवार की रात उसने पत्नी निर्मला से कहा कि उसे ऊबन लग रही है और फिर वह छत पर सोने चला गया। देर रात तक जब वह दिखाई नहीं दिया तो पत्नी ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार सुबह बगल के कमरे में जाकर देखा तो हरीश का शव फंदे से लटकता मिला। यह दृश्य देखते ही परिवार में कोहराम मच गया और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।

सूचना पाकर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। हरीश की मौत से पत्नी निर्मला सहित पूरे परिवार में मातम पसर गया है। दो साल से कैंसर से जूझ रहे हरीश ने आखिरकार निराश होकर यह कदम उठा लिया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे विष्णु को हाईकोर्ट से राहत, आर्म्स एक्ट मामले में मिली जमानत

संबंधित समाचार