आगरा थाने में महिला-पुलिस विवाद : हाथापाई का वीडियो वायरल, महिला पर शांति भंग की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

वीडियो में दिखी महिला की मारपीट, पुलिस और महिला दोनों एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

आगरा, अमृत विचार : जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहरी थाना में महिला पुलिसकर्मियों से हाथापाई करती नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पुलिस के अनुसार, महिला ने जनवरी 2025 में चोरी के एक मामले में फाइनल रिपोर्ट लेने के लिए थाने का रुख किया। थाना पहुंचते ही महिला ने थाना प्रभारी और वहां मौजूद महिला उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता और मारपीट की। इस घटना के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की। वहीं, महिला का दावा है कि थाने में उसे बंद कर पीटा गया और उसके कपड़े फाड़े गए। महिला ने दो दिन बाद वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने चोरी का खुलासा न होने पर फाइनल रिपोर्ट लगा दी।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि महिला ने वर्दी पहने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी। वायरल वीडियो के बाद मामला चर्चा में आ गया है और लोग इसकी सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-आदित्य वर्मा हत्याकांड: मां ने आंचल फैलाकर अधिकारियों से मांगा इंसाफ, स्कूल की मान्यता रद्द करने और हत्यारोपितों को जेल भेजने की मांग

संबंधित समाचार