धर्मांतरण के लिए छांगुर बाबा के अड्डे से मुंबई ले जाई गई युवती : भाई ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने बताया मामला फर्जी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : देवा कोतवाली क्षेत्र से एक युवती को पहले बलरामपुर में छांगुर बाबा के पास फिर वहां से मुंबई ले जाया गया। भाई का आरोप है कि वहां समुदाय विशेष के युवक उसका धर्मांतरण कराने का प्रयास करते रहे। बहन की आपबीती सुन भाई ने 14 अगस्त को पुलिस को लिखित सूचना दी, जिसके बाद भाई के साथ मुंबई गई पुलिस युवती को साथ ले आई और अपनी सुरक्षा में रखा है, हालांकि कोतवाली पुलिस आरोपों को सिरे से नकार कर मामले को फर्जी बता रही है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के अनुसार उसकी बहन 23 वर्ष को गांव का ही रहने वाला युवक शानू अपने साथियोें के साथ 25 जून को भगा ले गया। आरोप है कि यह लोग युवती को पहले बलरामपुर में छांगुर बाबा के पास ले गए जहां धर्मांतरण का दबाव बनाया पर सफल न होने पर वहां से युवती को लेकर मुंबई चले गए। वहां आरोपी धर्म बदलने का दबाव लगातार बना रहे हैं। परेशान बहन ने उसके पास एक मोबाइल नंबर से काल की और बताया कि धर्म बदलने के लिए राजी न होने पर आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहे और मारते पीटते हैं।

यह भी कहा कि अगर धर्म न बदला तो उसे खाड़ी देश भेज दिया जाएगा। बहन की बात सुनकर परेशान भाई ने गत 14 अगस्त को देवा कोतवाली में मामले की लिखित सूचना दी और कार्रवाई की मांग की। युवक की शिकायत पर पुलिस टीम मुंबई गई और युवती को बरामद कर बाराबंकी ले आई जो फिलहाल पुलिस के बीच में है। इस बारे में बात करने पर कोतवाल अजय त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोप गलत हैं और भगा ले जाने की बात फर्जी है। आरोपी युवक इन्ही के घर में रहता और खर्च चलाता है। आरोप सच से परे हैं।

यह भी पढ़ेुं:- ड्रग रैकेट से जुड़े लोगों पर लगेगा गैंगस्टर, कुर्क होगी संपत्ति : नशामुक्त जनपद अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट में हुई अहम बैठक

संबंधित समाचार