ड्रग रैकेट से जुड़े लोगों पर लगेगा गैंगस्टर, कुर्क होगी संपत्ति : नशामुक्त जनपद अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट में हुई अहम बैठक
बाराबंकी, अमृत विचार : जनपद में नशीले पदार्थों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई बैठक में निर्देश दिया गया कि ड्रग रैकेट में संलिप्त लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए और उनकी अवैध संपत्ति कुर्क की जाए। इस बैठक में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, कस्टम विभाग, आबकारी विभाग, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, औषधि निरीक्षक समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम के निर्देश
- गैंगस्टर एक्ट के तहत ड्रग तस्करों पर कड़ी कार्रवाई।
- अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की कुर्की।
- मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाओं की सतत जांच।
- दोषी पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई।
- आबकारी विभाग को अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए नियमित निरीक्षण करने के निर्देश।
युवाओं के लिए जागरूकता अभियान : डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताए जाएं। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण के लिए इंटर-डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन और त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है।
NDPS एक्ट के दोषियों की पहचान कर हो कार्रवाई

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को लोक सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों में आरोपितों के दोषमुक्त होने की प्रवृत्ति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों की गहन समीक्षा कर दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए।
डीएम के निर्देश
- जुलाई माह में दोषमुक्त हुए 5 मामलों की बिंदुवार जांच की जाएगी।
- यह देखा जाएगा कि क्या पुलिस या सरकारी गवाहों के बयान बदलने से आरोपितों को लाभ मिला।
- दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस/अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- सरकारी गवाहों के बयान पूर्ण तैयारी के साथ कोर्ट में दर्ज कराए जाएं, ताकि बचाव पक्ष को फायदा न मिल सके।
अभियोजन विभाग की रिपोर्ट : संयुक्त निदेशक अभियोजन नागेश कुमार दीक्षित ने बताया कि जुलाई माह में 24 मामलों में गवाह पलट गए। और 6 महिला एवं पाक्सो एक्ट से जुड़े केस शामिल हैं। इन मामलों में झूठा साक्ष्य देने वालों पर कोर्ट के आदेश से मुकदमे दर्ज किए गए हैं। डीएम ने लोनीकटरा थाने में हाईकोर्ट के जस्टिस के काफिले को रोकने के मामले में 15 आरोपितों को सजा दिलवाने पर संतोष जताया। बैठक में एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, डीएसओ डॉ. राकेश कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
90 किलो 70 ग्राम गांजा समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
.jpg)
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) थाना बाराबंकी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जौनपुर जिले के रहने वाले तीन सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 90 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही उनके पास से बाइक, मोबाइल और एटीएम कार्ड भी जब्त किए गए।
तस्करों की पहचान : पुलिस की गिरफ्तर में आए तस्करों की पहचान थाना खुटहन मेढ़ा गांव निवासी राहुल सिंह, कपूरपुर गांव निवासी सनी सिंह और तेजी बाजार थाना अंतर्गत खैरपारा गांव निवासी सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू के रूप में हुई है। यह तीनों जौनपुर जनपद के रहने वाले हैं। इनके पास से 90 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा, एक बुलेट, 4 एंड्रायड मोबाइल और एक एटीएम कार्ड भी मिला है। पुलिस ने बुधवार रात एनएच 731 पर विद्यावती मैरिज लॉन के सामने ग्राम सुल्तानपुर थाना बदलापुर (जौनपुर) क्षेत्र में दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे पार्टनरशिप में गांजे की तस्करी करते थे। सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर महंगे दामों पर ग्राहकों को बेचते और मुनाफा आपस में बांट लेते।
