UP Weather Alert: अगले चार दिन होगी झमाझम बारिश, 47 जिलों में बिजली गिरने का खतरा
लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम का असर अब यूपी पर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 22 से 25 अगस्त के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
38 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को दक्षिणी, पूर्वी और तराई क्षेत्रों के 38 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
47 जिलों में बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने 47 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) की चेतावनी भी दी है। लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
इन जिलों में रहेगा अलर्ट
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास के इलाके।
यह भी पढ़ें:-CCTV में सच कैद : छी! नौकरानी ने गिलास में पेशाब कर बर्तनों पर मारा छींटा, पुलिस को सौंपा, बोली-“कुछ नहीं बताऊंगी”
