CCTV में सच कैद : छी! नौकरानी ने गिलास में पेशाब कर बर्तनों पर मारा छींटा, पुलिस को सौंपा, बोली-“कुछ नहीं बताऊंगी”

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 बिजनौर, अमृत विचार : बिजनौर के नगीना कस्बे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यापारी के घर पर काम करने वाली बुजुर्ग नौकरानी ने रसोई में बर्तन धोते समय गिलास में पेशाब किया और फिर उसे धुले हुए बर्तनों पर छिड़क दिया। यह पूरी घटना रसोई में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घरवालों को पहले से था शक : व्यापारी परिवार की एक महिला को पिछले कुछ दिनों से नौकरानी की हरकतें अजीब लग रही थीं। शक होने पर उसने रसोई में गुपचुप तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। बुधवार दोपहर जब नौकरानी रसोई में बर्तन धो रही थी, तभी उसने पेशाब कर बर्तनों पर छिड़का। बाद में जब कैमरे की फुटेज देखी गई तो परिवार के होश उड़ गए।

पुलिस को सौंपा, लेकिन कारण नहीं बताया : शाम को जैसे ही महिला घर काम करने आई, परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने अपनी गलती मान तो ली लेकिन इस घिनौनी हरकत की वजह बताने से इंकार कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल : घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस अमानवीय और शर्मनाक कृत्य पर गुस्सा जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। महिला का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा : मोबाइल पर बात कर रहे युवक को रौंदा, शव को रातभर कुचलते रहे वाहन

संबंधित समाचार