बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा : मोबाइल पर बात कर रहे युवक को रौंदा, शव को रातभर कुचलते रहे वाहन
बाराबंकी, अमृत विचार : लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद शव सड़क पर पड़ा रहा और रातभर गुजरते वाहनों ने उसे बुरी तरह कुचल डाला।
रिश्तेदार को देखने गया था युवक : देवा थाना क्षेत्र के लोहंजर गांव निवासी वली मोहम्मद (40) मैसूर अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने गए थे। बताया जाता है कि देर रात करीब 12:30 बजे वह चौपुला पुल के पास हाइवे किनारे मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वली मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई। शव सड़क पर गिरा रहा, जिससे गुजरते वाहनों ने उसे और ज्यादा क्षत-विक्षत कर दिया। सूचना पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अपने पीछे दो पुत्रों अली मोहम्मद, अली अहमद और छह माह की पुत्री को छोड़ गए हैं।
सड़क हादसे में घायल हुए दो युवक : लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे पर गुरुवार शाम करीब चार बजे लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मकनपुर मोड़ के पास बाइक की टक्कर से दो युवक घायल हो गए। जनपद लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बड़ेहा निवासी आकाश (22) सड़क के पास खड़ा था। जहां बाइक सवार थाना क्षेत्र के परीवां निवासी अखिल (19) ने टक्कर मार दी जिसमे दोनो युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिवारीजनो ने आकाश को लखनऊ के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया है। वहीं अखिल का सीएचसी त्रिवेदीगंज पर इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें:-धर्मांतरण के लिए छांगुर बाबा के अड्डे से मुंबई ले जाई गई युवती : भाई ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने बताया मामला फर्जी
