Rain alert in Uttar Pradesh: 25 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी, 47 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः उत्तर प्रदेश में गुरुवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बंगाल की खाड़ी में विकसित हुए एक नए मौसमी सिस्टम के प्रभाव से 22 से 25 अगस्त तक राज्य के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के दक्षिणी, पूर्वी और तराई क्षेत्रों के 38 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, 47 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। लखनऊ के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि नए मौसमी सिस्टम के कारण अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

गोंडा, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बिजनौर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के क्षेत्र।

यह भी पढ़ेंः आखिर कहां रहेंगे कुत्ते सड़कों पर या शेल्टर में? दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आज

संबंधित समाचार