PM मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात, गयाजी में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ
गयाजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर बिहार के गयाजी से 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हैं।
प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल गयाजी से औंटा–सिमरिया छह लेन पुल के अलावा गयाजी से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली से कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन, 1,900 करोड़ रुपये की लागत से बने बख्तियारपुर–मोकामा एनएच-31 के चार लेन वाले खंड, बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली बिक्रमगंज–दाउद–नवीनगर–दुमरांव एनएच-120 खंड का उन्नयन,6,880 करोड़ रुपये की लागत से बने बक्सर थर्मल पावर प्लांट (660x1 मेगावाट), मुज़फ़्फ़रपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत मुंगेर में 520 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क, का उद्घाटन किया।
इसके अलावा इस दौरान 1,260 करोड़ रुपये की शहरी अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें औरंगाबाद, बोधगया, जहानाबाद, लखीसराय और जमुई में एसटीपी, सीवरेज नेटवर्क तथा पेयजल आपूर्ति परियोजनाएँ शामिल हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 12,000 लाभुकों और पीएमएवाई-शहरी के तहत 4,260 लाभुकों के ‘गृह प्रवेश’ समारोह में भी श्री मोदी ने प्रतीकात्मक रूप से कुछ लाभार्थियों को चाबी सौंपी। गया से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली से कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन के परिचालन से यात्री सुविधा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
1,900 करोड़ रुपये की लागत से बने बख्तियारपुर–मोकामा एनएच-31 के चार लेन वाले खंड तथा बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली बिक्रमगंज–दाउद–नवीनगर–दुमराँव एनएच-120 खंड का उन्नयन से भी व्यापार और आवागमन में आसानी होगी। 6,880 करोड़ रुपये की लागत से बने बक्सर थर्मल पावर प्लांट (660x1 मेगावाट) का उद्घाटन करेंगे। यह संयंत्र बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा और ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूती देगा।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मुज़फ़्फ़रपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र बिहार और आसपास के राज्यों के कैंसर रोगियों को किफ़ायती इलाज उपलब्ध कराएगा और उन्हें महानगरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मुंगेर में 520 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क बनने से गंगा में प्रदूषण कम होगा और स्वच्छता में सुधार आयेगा। प्रधानमंत्री का यह दौरा अवसंरचना, स्वास्थ्य, ऊर्जा, आवास और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में नई संभावनाएँ खोलेगा।
यह भी पढ़ेंः पितृपक्ष के लिए विशेष बस सेवा शुरू, वाराणसी से गया जाएंगी रोडवेज बसें, जानें लखनऊ से क्या है रूट
