पिंडदान व तर्पण के लिए पितृपक्ष पर गया जाने यात्रियों को यूपी रोडवेज की खास सेवा, वाराणसी और लखनऊ से चलेंगी बसें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

वाराणसी/लखनऊ, अमृत विचार : पितृपक्ष के मौके पर बिहार के गया जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने विशेष बस सेवा शुरू कर दी है। परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि पितृपक्ष के दौरान हर साल हजारों श्रद्धालु पिंडदान और तर्पण के लिए गया जाते हैं। इसी को देखते हुए यूपी रोडवेज ने नई बस सेवाएं शुरू की हैं।

वाराणसी से गया तक बस सेवा : वाराणसी कैंट से गया (बिहार) के लिए विशेष बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सारनाथ से होकर चंदौली, सासाराम, औरंगाबाद व शेरघाटी होते हुए गया पहुंचेगी। वाराणसी स्टेशन से बस रात 8 बजे रवाना होगी और भोर 4 बजे गया पहुंचेगी। किराया वाराणसी से गया तक 465 रुपये निर्धारित किया गया है।

लखनऊ से मुजफ्फरपुर तक बस :  इसके अलावा लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है। यह बस रात 2 बजे लखनऊ से रवाना होगी। रास्ते में यह बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, तुमकुही और गोपालगंज होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इस मार्ग का किराया 862 रुपये तय किया गया है।

श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा : मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि पितृपक्ष में श्रद्धालु गया जाकर पिंडदान और तर्पण करते हैं। यह बस सेवा उनकी यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को टिकट आसानी से उपलब्ध होंगे और यात्रा के दौरान पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

भीड़ को देखते हुए और बसें संभव : परिवहन विभाग का कहना है कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें भी चलाई जा सकती हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे टिकट समय से बुक कर लें, ताकि किसी को असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें:-सपनों की नौकरी बनी जाल : रेगिस्तान की तपिश में भूखा-प्यासा छोड़ा, भारतीय दूतावास ने बचाई जान

संबंधित समाचार