आज अच्छी बारिश की संभावना, मानसून की सक्रियता के चलते अगले दो दिनों में बदलेगा यूपी का मौसम 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ में शुक्रवार सुबह से बादल छाए रहे। सुबह करीब 11 बजे से रुक-रुककर बारिश होने लगी। गोमती नगर, हजरतगंज, पीजीआई, इंदिरा नगर, आलमबाग, कैंट इलाके में बारिश हुई। ठंडी हवा भी चली। स्कूलों में छुट्टी के समय बारिश होने से बच्चों और अभिभावकों को परेशानी हुई। 

कई बच्चे भीगते हुए घर पहुंचे। मौसम विभाग ने शनिवार को अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून की सक्रियता के चलते पूरे लखनऊ में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

1 जून से लेकर अभी तक लखनऊ में कुल 501.8 मिलीमीटर औसत बरसात दर्ज की गई। जबकि सामान्य बारिश का औसत 463.7 मिलीमीटर है। अभी तक लखनऊ में सामान्य से 8 फीसदी अधिक बारिश हुई है।

ये भी पढ़े : रायबरेली में कच्ची दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा: मलबे में दबे पांच लोग, डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

 

संबंधित समाचार