‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग पूरी: एक्टर वरुण ने तस्वीर की शेयर, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जान्हवी कपूर भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

Untitled design (26)

इस फिल्म का निर्देशन ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ से प्रसिद्धि पाने वाले शशांक खेतान ने किया है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

Untitled design (27)

वरुण ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर इस खबर की घोषणा करते हुए कई तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में सभी कलाकार एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

Untitled design (28)

पोस्ट में फिल्म की शूटिंग की कुछ झलकियां भी साझा की गई हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग पूरी हो गई है!! मैं फिर से आ रहा हूं, शशांक खेतान के निर्देशन में दो अक्टूबर।

ये भी पढ़े : गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों से अफवाहों का बाजार हुआ गर्म: वकील ने बताया पूरा सच

संबंधित समाचार