World Wrestling Championship: भारतीय महिला कुश्ती टीम ने बनी उपविजेता, हासिल किए 7 पदक
नई दिल्ली। बुल्गारिया के समोकोव में हुई 2025 अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला कुश्ती टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम की। टीम ने कुल 7 पदक हासिल किए, जिनमें 2 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।
महिला कुश्ती में पदक विजेता
- स्वर्ण पदक (57 किग्रा): तपस्या ने नॉर्वे की फेलिसिटास डोमजेवा को 5-2 से हराकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
- स्वर्ण पदक (72 किग्रा): काजल ने चीन की युकी लियू के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 8-6 से जीत हासिल कर दूसरा स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाला।
- रजत पदक (55 किग्रा): रीना ने फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन अमेरिका की शीया लेडेकर से 10-2 से हार गईं।
- रजत पदक (68 किग्रा): सृष्टि फाइनल में जापान की रे होशिनो से 7-0 से पराजित हुईं।
- रजत पदक (76 किग्रा): प्रिया को फाइनल में यूक्रेन की नादिया सोकोलोवस्का ने हराया।
- कांस्य पदक (50 किग्रा): श्रुति सेमीफाइनल में जापानी पहलवान से 11-0 की तकनीकी हार के बाद शानदार वापसी की और जर्मनी की जोसेफिन रेन्श को 6-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।
- कांस्य पदक (53 किग्रा): सारिका को सेमीफाइनल में यूक्रेनी पहलवान ने 10-0 से हराया, लेकिन उन्होंने पोलैंड की इलोना वालचुक को 11-0 की तकनीकी श्रेष्ठता से मात देकर कांस्य पदक हासिल किया।
पुरुष कुश्ती में पदक विजेता
- रजत पदक (57 किग्रा फ्री स्टाइल): सुमित मलिक एकमात्र भारतीय पुरुष पहलवान थे जो फाइनल तक पहुंचे। उन्होंने कड़े मुकाबले में यूडब्ल्यूडब्ल्यू के सालियाख ओजदामिरोव से 8-5 से हारकर रजत पदक प्राप्त किया।
- कांस्य पदक (60 किग्रा ग्रीको रोमन): सूरज सेमीफाइनल में अर्मेनियाई पहलवान से हार गए, लेकिन कांस्य पदक के मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए फ्रांसीसी पहलवान को 1-1 के स्कोर पर मानदंडों के आधार पर हराकर कांस्य पदक जीता।
यह भी पढ़ेंः 24 अगस्तः ब्रिटिशर्स का हुआ भारत आगमन और राजगुरु का जन्म... जानें आज के इतिहास में दर्ज घटनाएं
