उत्तर कोरिया के दो नए वायु रक्षा मिसाइल परीक्षणों ने मचाई सनसनी, आखिर क्या है खासियत?

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

उत्तर कोरियाः उत्तर कोरिया ने दो नवीनतम वायु रक्षा मिसाइलों का परीक्षण कर वैश्विक स्तर पर हलचल मचा दी, लेकिन इनके खास फीचर्स का खुलासा नहीं किया। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने दो "अद्वितीय" वायु रक्षा मिसाइलों के परीक्षण का निरीक्षण किया, जैसा कि रविवार को सरकारी मीडिया ने बताया। इससे पहले प्योंगयांग ने सियोल पर सीमा विवाद बढ़ाने का आरोप लगाया था। कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, शनिवार को किए गए इस परीक्षण ने साबित किया कि दोनों मिसाइलें "उन्नत युद्ध क्षमता" से लैस हैं। हालांकि, केसीएनए ने इन मिसाइलों की तकनीकी विशेषताओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, सिवाय इसके कि वे "विशिष्ट और अनूठी तकनीक" पर आधारित हैं।

परीक्षण का स्थान भी सार्वजनिक नहीं किया गया। केसीएनए ने बताया, "इस परीक्षण ने यह पुष्टि की कि दोनों मिसाइलें विभिन्न हवाई लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम हैं।" रिपोर्ट में किम द्वारा अमेरिका या सियोल के खिलाफ किसी बयान का जिक्र नहीं था।

उत्तर कोरिया का यह कदम कई कारणों से अहम

यह परीक्षण तब हुआ, जब दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे म्युंग जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ टोक्यो में शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया की परमाणु योजनाओं जैसी साझा चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका के साथ द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय सहयोग को मजबूत करने का वादा किया। ली रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात के लिए वाशिंगटन रवाना होने वाले थे।

किम ने ठुकराए अमेरिका के प्रस्ताव

किम की सरकार ने सियोल और वाशिंगटन के उन प्रयासों को बार-बार नकार दिया है, जो उनके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को रोकने के लिए बातचीत शुरू करने की मांग करते हैं। इसके बजाय, किम ने रूस के साथ संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया है, ताकि अमेरिका का सामना करने वाले देशों के साथ अपनी विदेश नीति को और विस्तार दिया जा सके।

यह भी पढ़ेंः 24 अगस्तः ब्रिटिशर्स का हुआ भारत आगमन और राजगुरु का जन्म... जानें आज के इतिहास में दर्ज घटनाएं

संबंधित समाचार