Durand Cup: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने डायमंड हार्बर को दी करारी हार, दूसरी बार जीता डूरंड कप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोलकाता। मौजूदा चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 134वें डूरंड कप के फाइनल में पहली बार पहुंचे डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से करारी शिकस्त दी और लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में आयोजित एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शानदार खेल दिखाया। 

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए अशीर अख्तर ने 30वें मिनट में, पार्थिब गोगोई ने 45+1वें मिनट में, थोई सिंह ने 50वें मिनट में, जैरो समपेरियो ने 81वें मिनट में, एंडी ने 86वें मिनट में और अलादिन अजाराई ने 90+3वें मिनट में गोल दागे। दूसरी ओर, डायमंड हार्बर की ओर से एकमात्र गोल माजसेन ने 68वें मिनट में किया। 

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 1991 के बाद 34 वर्षों में पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने डूरंड कप के खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। इससे पहले ईस्ट बंगाल ने 1989, 1990 और 1991 में लगातार तीन बार खिताब जीतकर हैट्रिक बनाई थी। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड डूरंड कप के इतिहास में लगातार दो खिताब जीतने वाली 12वीं टीम बन गई।

फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का दबदबा

मैच की शुरुआत में दोनों टीमें गेंद पर नियंत्रण के लिए जोरदार टक्कर ले रही थीं। हालांकि, मौजूदा चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने बढ़त बनाई, जब अशीर अख्तर ने 30वें मिनट में गोल करके स्कोर 1-0 कर दिया। 39वें मिनट में चेमा नुनेज के पास बढ़त दोगुनी करने का मौका था, लेकिन वह चूक गए। पहले हाफ के अंतिम क्षणों में पार्थिब गोगोई ने दाएं पैर से शानदार गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया। 

दूसरे हाफ में भी नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने दबाव बनाए रखा। 50वें मिनट में थोई सिंह ने चेमा नुनेज के पास और अजाराई के शॉट के बाद गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया। डायमंड हार्बर ने 68वें मिनट में वापसी की कोशिश की, जब रॉबीलाल मंडी के कॉर्नर पर जॉबी जस्टिन का हेडर माजसेन के शरीर से टकराकर गोल में चला गया। इस गोल के बाद डायमंड हार्बर ने कुछ समय तक दबाव बनाया और जॉबी व पॉल ने कई मौके बनाए, लेकिन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने जल्द ही खेल पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया। 

अंतिम मिनटों में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की धमाकेदार वापसी

81वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी जैरो समपेरियो ने बॉक्स के किनारे से शानदार शॉट मारकर स्कोर 4-1 किया। इसके बाद 86वें मिनट में अलादिन अजाराई के क्रॉस पर एंडी ने स्लाइड करके पांचवां गोल दागा। अजाराई ने तीसरी बार गोल में योगदान दिया और फिर 90+3वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके स्कोर 6-1 कर दिया। 

मैच की समाप्ति के साथ ही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने खचाखच भरे स्टेडियम में उत्साहपूर्ण जश्न मनाया, जिसने डूरंड कप के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ा।

संबंधित समाचार