UP International Trade Show : उप्र की आर्थिक, सांस्कृतिक ताकत को देगा नई पहचान, उपलब्धियों और योजनाओं का अनोखा संगम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक ताकत को ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में दुनिया भर के निवेशकों और खरीदारों के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा। सोमवार को यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इस व्यापार मेले के तीसरे संस्करण की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार राज्य सरकार के विभिन्न विभाग अपनी उपलब्धियों, परियोजनाओं और प्रमुख योजनाओं को इसमें पेश करेंगे। 

बयान में कहा गया कि शहरी विकास, पर्यटन और संस्कृति तथा स्वच्छ गंगा मिशन पर केंद्रित विशेष ‘स्टॉल’ इस आयोजन को और भी आकर्षक बनाएंगे। इसके साथ ही, सिंचाई, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, स्वास्थ्य एवं अस्पताल, आयुष, तथा पर्यावरण एवं वन विभाग भी इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, सीएम युवा मंडप, नव उद्यमी मंडप और साझेदार देश मंडप आकर्षण के प्रमुख केंद्र होंगे। 

ये भी पढ़े :  'लापरवाही बर्दाश्त नहीं' मुख्यमंत्री योगी के निर्देश: गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए निस्तारण

संबंधित समाचार