Tulsi Kumari of Sunny Sanskari Poster: जान्हवी कपूर का चुलबुला अंदाज़, दर्शकों के बीच फिल्म की मज़ेदार रोमांटिक जर्नी की पहली झलक हुई ट्रेंड

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो गया है, जिसमें जान्हवी कपूर अपने चुलबुले अंदाज़ में ‘तुलसी’ के किरदार में नजर आ रही हैं। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर दर्शकों को फिल्म की मज़ेदार रोमांटिक जर्नी की पहली झलक दिखाते हुए ट्रेंड कर रहा है। पोस्टर में जान्हवी अपनी दिलकश मुस्कान और शरारती एनर्जी से स्क्रीन को रोशन करती नज़र आती हैं, एक ऐसे किरदार को जीवंत करते हुए जो ताज़गी और रिलेटेबल फील से भरा हुआ है। 

यह मोशन पोस्टर ऐसे समय पर आया है जब जान्हवी अपनी आने वाली फिल्म परम सुंदरी को लेकर सुर्खियों में हैं, जो इस हफ़्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले से ही काफी सराहना बटोर चुके हैं, और उनके किरदार ‘सुंदरी’ को जड़ों से जुड़ा लेकिन दमदार अंदाज़ के लिए सराहा जा रहा है। अब तुलसी के इस ताज़ा लुक ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा और स्टार पॉवर को और मजबूत करता है। 

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, मिली और देवरा: पार्ट 1 में दमदार परफॉर्मेंस के बाद, जान्हवी कपूर ने अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है। परम सुंदरी और सनी संसकारी की तुलसी कुमारी के लगातार बढ़ते बज़ ने उन्हें इस साल की सबसे चर्चित अदाकाराओं में ला खड़ा किया है। 

सनी संसकारी की तुलसी कुमारी का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। फिल्म में जान्हवी के साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं, जबकि रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी अहम किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है ।यह फिल्म 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

ये भी पढ़े : वैचारिक चश्मे से नहीं कला के तौर पर.. 'द बंगाल फाइल्स' पर मचे घमासान पर बोले सौरव

संबंधित समाचार