बाराबंकी: साइबर अपराधियों ने केवाईसी अपडेट के नाम पर युवक से ठगे लाखों रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ साइबर अपराधियों ने बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। ठगों ने व्हाट्सएप पर केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर उसका सिम स्वैप कराया और फिर उसके बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए। जानकारी के अनुसार ग्राम देवकलिया निवासी सूर्य प्रकाश पुत्र श्रीकृष्णा के मोबाइल नंबर पर 5 अगस्त को नए नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। 

मैसेज भेजने वाले ने खुद को सिम कंपनी का प्रतिनिधि बताकर कहा कि उसके सिम की केवाईसी पूरी नहीं है। प्रक्रिया के नाम पर ठग ने मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए 1900 पर मैसेज करवाया और फिर पीड़ित से पोर्टेबिलिटी नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद 11 अगस्त को सूर्य प्रकाश का मोबाइल नंबर बंद हो गया। जांच करने पर पता चला कि उनका सिम किसी अन्य व्यक्ति के पास सक्रिय हो गया है। 

चौंकाने वाली बात यह रही कि वही नंबर पीड़ित के केनरा बैंक खाते से लिंक था। 12 से 15 अगस्त के बीच खाते से 2,48,014 रुपये की अवैध निकासी हो गई। पीड़ित ने इसकी जानकारी मिलने के बाद संबंधित बैंक स्टेटमेंट समेत तहरीर साइबर सेल को सौंप दी है। प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार