जिस्म फरोशी का धंधा : बरेली की लड़की का संभल में किया था 80 हजार का सौदा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। देह व्यापार करने वाले गिरोह का एक और काला कारनामा सामने आया है। गिरोह ने बरेली की एक लड़की को संभल के रजपुरा में 80 हजार रुपये में एक दिव्यांग युवक को बेच दिया। 

जिस युवक से जबरन शादी कराई, उसका एक हाथ कटा हुआ है। यह सौदा बस्ती की एक लड़की के सामने कांशीरामनगर स्थित गोशाला में किया गया था। अब पुलिस पिंकी के अलावा गिरोह में शामिल एक अन्य महिला की तलाश कर रही है और गोशाला की जमीन की जांच कराने जा रही है।

पुलिस अब तक गिरोह के सक्रिय सदस्यों सचिन ठाकुर, अवनीश यादव, विजय ठाकुर, विकास चौहान और हसीन को मुठभेड़ के बाद जेल भेज चुकी है। लेकिन यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि इस गिरोह ने कितनी लड़कियों को बंधक बनाकर देह व्यापार में धकेला और कितनों को बेच डाला। 

गोशाला करीब 700 गज में बनी हुई है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपितों ने कुछ जमीन पर कब्जा भी कर रखा है। संभल में बेची गई लड़की किसे सौंपी गई, यह जानकारी अभी तक पुलिस के पास नहीं है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इस संबंध में पूरी जानकारी पिंकी के पास है।

ये भी पढ़ें-दस बार ससुराल से भागी महिला...15-15 दिन प्रेमी और पति के साथ प्यार बांटने को तैयार

संबंधित समाचार