चांदी को देख इतराया सोना, दोनों के भाव टॉप पर...अभी भाव और बढ़ने का अनुमान
-दोनों धातुओं के दाम फिर पहुंचे सर्वोच्च पर, छह दिन में चांदी में पांच हज़ार तो सोने में ढाई हज़ार की बढ़त, -सोना 1,0,3 650 रुपए का 10 ग्राम तो चांदी 1,20000 रुपए किलो, बड़े पैमाने पर केंद्रीय बैंक कर रहे खरीद, निवेशक काट रहे मुनाफा
कानपुर l चांदी और सोने के भाव एक बार फिर बुलंदी पर हैं l चांदी अपने भाव के अपने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ते हुए 1,20000 रुपए किलो पर जा पहुंची तो सोना भी सर्वोच्च ऊंचाई 1,03,650 रुपए 10 ग्राम पर जा चढ़ा ल ज़बरदस्त औद्योगिक मांग और टैरिफ़ वॉर के चलते चांदी में तेज़ी पिछले सात महीने से जारी है l बीते सोमवार को चांदी अपने भाव की सर्वोच्च ऊंचाई 1,19,800 रुपए किलो थी, जो आज 1,20000 पर जा पहुंचीl इसके बाद चांदी तेज़ चाल चली और अब सोमवार को 1,19,800 पर पहुंच गई l यानि छह दिन में पांच हज़ार से ज्यादा की बढ़तl जाहिर है निवेशकों को खूब मुनाफा हुआ l
इसी तरह सोना भी अब तेज़ बढ़त पर है l छह दिन में ढाई हज़ार से अधिक की बढ़त है l बीते 20 अगस्त को 1,01,350 रुपए का 10 ग्राम वाला सोना अब मंगलवार को 1,0,3,650 पर जा पहुंचा l बीते 8 अगस्त को सोना अपने भाव की सर्वोच्च ऊंचाई 1,03,200 रुपए का 10 ग्राम था l इसके बाद दाम गिरे, लेकिन अब फिर तेज़ी से बढ़ रहे हैं l
उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र का कहना है की औद्योगिक मांग, टैरिफ़ की अस्थिरता से चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं l अब यही हाल सोने का भी है l सुरक्षित निवेश के मद्देनज़र बड़े पैमाने पर खरीद भी तेज़ी का कारण है l आभूषण कारोबारी अमित वाजपई का कहना है कि अभी दाम और तेज़ी से बढ़ने का अनुमान है
यूं बढ़ रहे चांदी के भाव...
20 अगस्त 1,14,600, 21 अगस्त 1,16,350, 22 अगस्त 1,17,500, 23 अगस्त 1,19,000, 25 अगस्त को 1,19,800 और अब मंगलवार को 1,20,000रुपए किलो l 1 जनवरी 2025 को चांदी थी 88600 रुपए l
सोना की चाल भी तेज़..
20 अगस्त 1,0,1,350, 21 अगस्त 1,0,1,800, 22 अगस्त 1,0,1,900, 23 अगस्त 1,0,3,000, 25 अगस्त को 1,0,3,100 और अब मंगलवार को 1,03,650 रुपए का 10 ग्राम l 1 जनवरी 2025 को सोना था 78600 रुपए ल
ये भी पढ़े : ट्रंप के टैरिफ की समय सीमा नजदीक आते ही शेयर बाजार में आई मंदी, सेंसेक्स निफ्टी में भी गिरावट दर्ज
