लखनऊ जिले में खाद की किल्लत : सचिव ने 14 रुपये अधिक पर बेची यूरिया, नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । जिले में खाद की किल्लत पर कृषि अफसरों की छापेमारी में महिगवां साधन सहकारी समिति के सचिव अधिक दाम पर यूरिया बेचते मिले। किसानों के बयान के आधार पर सचिव को नोटिस जारी करके रुपये वापस कराए गए। वहीं, चंद्रा कोडर साधन सहकारी समिति पर बिना खतौनी के खाद बेचने पर सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया। गड़बड़ी पर कृषक सेवा केंद्र समेत कई विक्रेताओं की बिक्री रोक दी गई।

मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने अपर जिला कृषि अधिकारी हर्षित त्रिपाठी के साथ काकोरी में कृषक सेवा केंद्र (पीसीएफ) में छापेमारी की। मौके पर खाद का स्टॉक खत्म मिला। विक्रेता ने जांच के लिए बिक्री रजिस्टर नहीं दिए। नोटिस जारी करते हुए बिक्री रोक दी। बीकेटी में एसके इंटर प्राइजेज द्वारा किसानों को कम यूरिया देकर उनके नाम से अधिक बेचने की पुष्टि हुई। स्टॉक में गड़बड़ी मिलने पर बिक्री रोकते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया। इसके बाद अधिकारी बीकेटी अंतर्गत चंद्रा कोडर साधन सहकारी समिति पहुंचे। मौके पर किसानों को बिना खतौनी व अन्य दस्तावेज के खाद बेची जा रही थी। फर्जीवाड़े की आशंका पर सम्बंधित सचिव को नोटिस जारी करके जांच के लिए स्टॉक और बिक्री के अभिलेख मांगे गए।

वहीं, महिगवां साधन सहकारी समिति में सचिव द्वारा यूरिया प्रति बोरी 280 रुपये में बेचकर 14 रुपये अधिक लिए गए। चार किसानों ने मौके पर बयान दिए। सभी के जिला कृषि अधिकारी ने अतिरिक्त रुपये सचिव से वापस कराए और ओवररेटिंग करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं, दुर्जनपुर में यादव खाद भंडार में नया रजिस्टर न बनाकर पुराने में बिक्री चढ़ाने पर बिक्री रोकी गई। इन सभी की जांच कमेटी बनाकर कराई जाएगी।

ये भी पढ़े : संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम का विशेष अभियान, गली-गली घूमकर मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारी

संबंधित समाचार