ई रिक्शा सवार अकेली युवती से दुष्कर्म का प्रयास : रेलवे स्टेशन से तिवारीगंज जा रही थी पीड़िता
रविवार देर रात लखनऊ मार्ग पर हुई घटना, तीनों आरोपी गिरफ्तार, नशे के हैं आदी
बाराबंकी, अमृत विचार : रविवार देर रात ई रिक्शा पर बैठकर रेलवे स्टेशन से सहेली के घर तिवारीगंज जा रही युवती के साथ पहले से सवार युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपियों के इरादे भांप युवती रिक्शा से कूदकर भागी और लोगों की मदद से डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस तो सक्रिय हुई लेकिन आरोपी युवती का बैग लेकर मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने तीनों शोहदों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले की रहने वाली 21 साल की युवती गत 24 अगस्त को वैशाली ट्रेन से गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी। बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह तिवारीगंज सहेली के घर जाने के लिए एक ऑटो में बैठ गई। ऑटो में पहले से ही चालक के अलावा दो युवक सवार थे। जैसे ही ऑटो सफेदाबाद ओवरब्रिज पर पहुंचा, चालक ने गाड़ी रोक दी और बाकी युवक पर्दा गिराने लगे। इसी बीच एक युवक ने युवती का हाथ पकड़ लिया। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत ऑटो से कूदकर सड़क पर दौड़ लगा दी और राहगीरों की मदद से 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। घटना के दौरान युवती का बैग, जिसमें शैक्षिक कागजात व 1200 रुपये नकद रखे थे, ऑटो में ही छूट गया।
सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई, लेकिन आरोपी ऑटो चालक और उसके साथी मौके से फरार हो गए। युवती का कहना है कि घटना में तीनों युवक शामिल थे और सोची-समझी साजिश के तहत यह किया गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। उधर आरोपियों की तलाश में जुटी स्वाट, सर्विलांस व शहर कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल अनिकेत कुमार उर्फ सौरभ, अंशू कश्यप, लवकुश बेडिया निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना जहांगीराबाद को चीनी मिल गैराज परिसर से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 3 मोबाइल व घटना से संबंधित सामान में शैक्षणिक कागजात व 960 रुपये बरामद हुए। पुलिस के अनुसार घटना के दिन ई रिक्शा चालक अनिकेत उर्फ सौरभ के साथ अंशू कश्यप व लवकुश बेडिया भी साथ मौजूद थे। तीनों नशे व फिजूलखर्ची के आदी है।
यह भी पढ़ें:-88 वार्डों की सड़कों पर 5000 गड्ढे, कई इलाकों में दूषित पानी : सपा ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
