कानपुर-कासगंज रेल मार्ग पर ट्रेन को पलटाने की साजिश, ट्रैक पर बेंच रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। कानपुर-कासगंज रेल मार्ग पर चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देदूपुर गांव के पास सोमवार को देर रात ट्रैक पर लकड़ी की बेंच रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इंजन से बेंच के टकराने से बेंच के परखचे उड़ गए। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। रेल पथ निरीक्षक ने अज्ञात शरारतीतत्वों के खिलाफ थाना चौबेपुर में एफआईआर दर्ज कराई है।

सोमवार को देर रात गाड़ी संख्या 54158 फर्रुखाबाद पैसेंजर कानपुर की ओर आ रही थी तभी रात करीब 11:50 बजे बर्राजपुर एवं चौबपुर रेलवे स्टेशन के मध्य क्षेत्र के देदूपुर गांव स्थित अंडरपास के पास ओएचई पोल संख्या 28 के निकट ट्रैक पर रखी लकड़ी की बेंच चालक नहीं देख पाया लेकिन धमाका होते ही चालक को से समझते देर नहीं लगी कि इंजन से कोई वस्तु टकराई है। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई चालक ने घटना की जानकारी चौबेपुर स्टेशन मास्टर के साथ ही अन्य रेल के आला अधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया। 

मंगलवार को कन्नौज से आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। घटना की सूचना मिलते ही रेल पथ के अवर अभियंता द्वारा पेट्रोलिंग कर रहे स्टाफ कमलेश कुमार को मौके पर भेजा गया। इस दौरान जानकारी हुई कि ओएचई पोल संख्या 28 के पास रेल लाइन के दक्षिण दिशा में ट्रैक से करीब दो फिट दूर लकड़ी की बेंच क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी मिली है। घटना के चलते ट्रेन लगभग 6 मिनट घटनास्थल पर रुकी रही। 

चौबेपुर थाना में रेल पथ के अवर अभियंता कमलेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शरारती तत्व द्वारा रेल ट्रैक पर साढ़े तीन फिट लंबी, डेढ़ फिट चौड़ी व डेढ़ फीट ऊंची लकड़ी की बेंच रखे जाने से ट्रेन डिरेल हो सकती थी। घटना से बड़ा हादसा व ट्रेन यात्रियों की जान माल को खतरा हो सकता था। घटना की जानकारी पर दोपहर आरपीएफ बरेली के एडिशनल एसपी, इंस्पेक्टर फ़र्रुखाबाद व कन्नौज समेत विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। 

आरपीएफ निरीक्षक कन्नौज आरपी मीणा व उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रैक पर रखी गई बेंच निकट ही स्थित एक ठेलिया दुकानदार की बताई गई है, जिससे पूछताछ की जा रही है।चौबपुर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि घटना में किसी नशेबाज अथवा शरारती तत्व का हाथ होने की आशंका है। रेलपथके अवर अभियंता पंकज गुप्ता की तहरीर पर चौबेपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़े : 88 वार्डों की सड़कों पर 5000 गड्ढे, कई इलाकों में दूषित पानी : सपा ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार