'स्पाइंग स्टार्स' को 30वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की नई प्रतियोगिता श्रेणी में किया गया शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। 'आई एम कलाम' और 'कड़वी हवा' जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक नीला माधब पांडा की नई फिल्म ‘स्पाइंग स्टार्स’ को 30वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की नई ‘प्रतियोगिता’ श्रेणी में शामिल किया गया है। फेस्टिवल में यह नई श्रेणी गैर-प्रतियोगी खंड से अब आधिकारिक प्रतियोगिता में तब्दील की गई है, जो कि इस प्रतिष्ठित एशियाई फिल्म महोत्सव की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

इस साल कुल 14 फिल्में प्रतियोगिता में भाग लेंगी और ये फिल्में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, विशेष जूरी पुरस्कार, और आर्टिस्टिक कॉन्ट्रिब्यूशन जैसी पाँच श्रेणियों में बुसान पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।विजेताओं को प्रसिद्ध थाई फिल्मकार अपिचातपोंग वीरासेथाकुल द्वारा डिज़ाइन की गई ट्रॉफी दी जाएगी।

नीला माधब पांडा ने कहा,मेरे लिए फिल्म बनाना सिर्फ निर्माण नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है। निर्देशक विमुक्ति की सोच वायरस, प्रकृति, एआई और मेटाफिजिकल दुनिया को लेकर, इस फिल्म को ना सिर्फ समय के अनुकूल बनाती है, बल्कि यह इसे एक प्रतियोगिता में टिकने वाली वैश्विक फिल्म बनाती है।”

निर्देशक विमुक्ति जयसुंदर ने कहा,“यह फिल्म इस बात पर सवाल उठाती है कि जब हमारी दुनिया मशीनों द्वारा नियंत्रित हो जाए, तो इंसानियत कैसे बची रह सकती है? यह एक ‘लिबरेशन फिल्म’ है, जो वर्तमान तकनीकी युग में इंसान की असली पहचान की खोज करती है।” इस फिलम में इंदिरा तिवारी ,कौशल्या फर्नांडो, और समनाली फोंसेका प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

संबंधित समाचार