बरेली : छेड़छाड़ के आरोपी बोले, हमें माफ कर दो बहनों गलती हो गई
आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बताया, हर आरोपी की जगह सलाखों के पीछे
बरेली, अमृत विचार। आला हजरत उर्स के कुल शरीफ के दौरान 20 अगस्त को बाइक से पीछाकर युवतियों और किशोरियों से छेड़छाड़ तथा अश्लीलता करने वाले दो आरोपियों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बदायूं के वजीरगंज निवासी आशिफ और शोएब के रूप में हुई। पुलिस पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए हवालात से बाहर निकाला तो दोनों आरोपी लंगड़ाते हुए निकले और बोले हमें माफ कर दीजिए बहनों, गलती हो गई। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि 20 अगस्त को कैंट थाने में एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि दो युवकों ने बाइक से पीछा करके उनकी बेटी से छेड़छाड़ कर अश्लीलता की है। उर्स के समापन के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपियों को ट्रेस करने के लिए दो टीमों को लगाया। बाइक को ट्रैस करते-करते पुलिस बदायूं के वजीरगंज तक पहुंची। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों आशिफ और शोएब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई।
सीओ ने बताया कि पूछताछ में दोनों युवकों ने घटना में शामिल होना कबूल कर लिया। कुल शरीफ के दिन दोनों ने शहर में अन्य स्थानों पर भी हुडदंग कर छेड़खानी की बात भी स्वीकार की। पुलिस ने दोनों को थाने लाकर ल़ॉकअप में रखा। पुलिस ने बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश करने के लिए लॉकअप से बाहर निकाला तो शोएब और आशिफ लंगड़ाते हुए बाहर आए। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दोनों लंगड़ाते हुए हवालात से बाहर निकलते दिख रहे हैं। दोनों हाथ जोड़कर लगातार एक ही बात दोहरा रहे हैं कि साहब हमें माफ कर दो। हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई। सभी लड़कियां हमारी बहनें हैं। अब ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे।
