प्रतापगढ़ : करंट की चपेट में आने से किराना व्यवसायी समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अंतू,संग्रामगढ़ व देल्हूपुर क्षेत्र में हुई घटना

प्रतापगढ़ अमृत विचार : अंतू थाना क्षेत्र के बुकनापुर गांव निवासी रामशिरोमणि तिवारी के दो बेटों में बड़ा 32 वर्षीय श्रीकांत तिवारी उर्फ दीपक मंगलवार रात आठ बजे छत पर कपड़ा उतारने गया था। वहां बिजली का केबल पोल से रेलिंग में बंधा था। केबल कटकर रेलिंग में छू रही थी। उससे तार में करंट आ गया। कपड़े उतारते समय श्रीकांत उसकी चपेट में आ गया। परिजन आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई।

श्रीकांत पारा मोड़ पर किराने की दुकान पर काम करता था। उसकी पत्नी आरती, दो बेटियों और एक बेटे की रो रोकर हालत बिगड़ गई। लालगंज थाना क्षेत्र के खैराक्षेमी गांव निवासी संजीव शर्मा की 27 वर्षीय पत्नी रागिनी शर्मा रक्षाबंधन पर अपने मायके संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालूपट्टी गांव आई थी। तब से वह मायके में ही थी। बुधवार सुबह घर का दरवाजा खोलकर भीतर जाने लगी। इस दौरान दरवाजे में उतर रहे करंट की चपेट में आने से झुलस गई। परिजन उसे करंट से छुड़ाकर सीएचसी ले गए।

सीएचसी में इलाज के दौरान रागिनी की मौत हो गई। जानकारी होते ही मायके से लेकर ससुराल तक परिजनों में कोहराम मच गया। देल्हूपुर गांव में 48 वर्षीय ओम प्रकाश पटेल  पुत्र होरी लाल पटेल अपने  खेत में बने मशीन घर के अंदर मोटर लगा रखी थी। मोटर चालू करते समय करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दोपहर में उनकी पत्नी आशा पटेल  भोजन लेकर गयी तो देखा कि वह गिरे पड़े थे। पत्नी के चीखने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे। आनन फानन में उपचार के लिए मऊआइमा‌ ले गये,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ओम प्रकाश के के दो बेटे अनूप पटेल, अंशू पटेल हैं। खेती किसानी करके जीवन यापन करते थे।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:- गैर इरादतन हत्या में पति-पत्नी दोषी, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सश्रम कारावास की सजा

संबंधित समाचार