बाराबंकी में पेड़ से टपका पानी: चमत्कार मान उमड़ी भीड़, वन विभाग बोला- यह प्राकृतिक प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : कस्बा देवा के मेला मैदान स्थित ऑडिटोरियम के पास गुरुवार को अचानक गुटेल के पेड़ की पत्तियों से पानी टपकने लगा। यह नजारा देखते ही इलाके में चर्चा फैल गई और थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आस-पास के मोहल्लों और गांवों से सैकड़ों लोग इस अनोखी घटना को देखने पहुंचे।

लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कई लोगों ने इसे दैवीय संकेत या ईश्वरीय चमत्कार मान लिया। कुछ श्रद्धालुओं ने मौके पर ही पूजा-अर्चना शुरू कर दी और पेड़ से टपकते पानी को पात्रों में भरकर घर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान माहौल श्रद्धा और कौतूहल से भरा नजर आया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस ने लोगों से अपील की कि इसे चमत्कार मानकर अंधविश्वास में न पड़ें।

बाराबंकी चमत्कार

वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने घटना का वैज्ञानिक कारण बताते हुए स्पष्ट किया कि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में जब जमीन का जलस्तर अधिक बढ़ जाता है, तो गुटेल जैसे पौधों की पत्तियों से नमी के कारण पानी की बूंदें टपकती हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से वैज्ञानिक है और इसका किसी चमत्कार से कोई संबंध नहीं है। हालांकि पुलिस और वन विभाग की ओर से समझाने के बावजूद स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर जिज्ञासा बनी रही। लोग देर शाम तक पेड़ के आसपास जुटकर घटना की चर्चा करते रहे। कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते और सोशल मीडिया पर साझा करते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा

संबंधित समाचार