बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा
बाराबंकी, अमृत विचार : सड़क हादसे में घायल एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को पहले सीएचसी फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।
ग्राम सेवढ़ा मजरे दुल्हादेपुर निवासी जगेश्वर (68) बुधवार शाम साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी वर्मा मार्केट के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने सूचना दी तो परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी ले गए। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान जगेश्वर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला अस्पताल में किशोर ने तोड़ा दम : सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जंगरा बसावनपुर निवासी रामनारायन यादव का 15 वर्षीय बेटा नरेन्द्र डेढ़ साल से मानसिक रूप से बीमार था। सोमवार को अचानक घर से लापता हो गया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे लावारिस के रूप में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार शाम उसकी मौत हो गई। परिजनों ने तलाश के दौरान अस्पताल पहुंचकर शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:-RTI धोखाधड़ी पर हाईकोर्ट सख्त: बीडीए सचिव को पेशी से फिलहाल राहत, 11 सितम्बर को अगली सुनवाई
