वकील की वेशभूषा में जमीन पर कब्जे करने पहुंचे 50 से अधिक लोग, दो नामजद और 300 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

काकोरी, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के डिघिया गांव में गुरुवार को वकील की वेशभूषा में 50 से अधिक लोगों ने एक जमीन पर कब्जा करने के लिए हंगामा किया। आरोपियों ने जमीन पर ट्रैक्टर चलवा दिया। किसान के विरोध पर हवाई फायरिंग भी की। हंगामे की सूचना पर काकोरी और दुबग्गा पुलिस मौक पर पहुंची। किसान पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई के बजाए उन्हें वीडियो बनाने की सलाह देकर वहां से भगा दिया दिया। पुलिस ने तहरीर पर हत्यारोपी समेत दो नामजद और करीब 300 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

डिघिया गांव निवासी विपिन यादव की गांव में ही करीब चार बीघा जमीन है।जमीन पर 50 वर्ष से उनके परिवार का कब्जा है। कुछ वर्ष पहले इसी जमीन की रजिस्ट्री अब्दुल फरीद व सुनील सिंह ने भी करा ली। जिसको लेकर विवाद चल रहा है। जमीन के मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षों के मध्य सरोजनीनगर तहसील में केस भी चल रहा है।

गुरुवार को इसी जमीन के विवाद को लेकर तहसील में पिता नेत्रपाल के साथ तारीख पर गया। इस बीच वकील की वेशभूषा में सैकड़ों लोग जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंच गए। आरोपी जमीन पर ट्रैक्टर चलवाने लगे। परिवारवालों ने विराध जताया तो आरोपी हवाई फायरिंग कर धमकाने लगे। पुलिस के सामने भी आरोपी जमीन पर ट्रैक्टर चलवाते रहे। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग बिना किसी आदेश के जमीन कब्जा करने पहुंचे थे। जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः Breaking News: राजीव शुक्ला को मिली BCCI की कमान, बने कार्यवाहक अध्यक्ष, रोजर बिन्नी ने दिया इस्तीफा

संबंधित समाचार