लखनऊ में चंदन केयर प्रिवेलेज कार्ड शुरू, जानिये क्या मिलेगा लाभ
अमृत विचार, लखनऊ । स्वास्थ्य उत्कृष्टता की अग्रणी संस्था चंदन ग्रुप ने गुरुवार को अपनी विशेष लॉयल्टी योजना चंदन केयर प्रिवेलेज कार्ड शुरू किया। ये अभिनव पहल सभी स्वास्थ्य सेवाओं को एक ही सुविधाजनक सदस्यता कार्ड के तहत एकजुट करने का लक्ष्य रखती है। जिससे पूरे परिवार को एक समग्र स्वास्थ्य समाधान मिल सके।
लांच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजी सुजीत पांडेय और विशेष्ठ अतिथि मुख्यमंत्री के सचिव सूर्यपाल गंगवार रहे। बताया कि चंदन डायोस्टिक्स, चंदन मेडिकल सेंटर्स, और चंदन फार्मेसी की सेवाएं एकीकृत की गई हैं। जिसके तहत कार्डधारकों और उनके परिवार को विशेष लाभ, छूट और प्राथमिकता की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
प्रमुख लाभ -
-पूरे परिवार के लिए निःशुल्क कार्ड
-सदस्यता लेते ही हर सदस्य के लिए एक मुफ्त हेल्थ चेकअप
-डॉक्टर परामर्श (OPD) पर 10% की छूट
-आपातकालीन और क्रिटिकल केयर सेवाओं पर 5% की छूट
-डायलिसिस, रेडियोथेरेपी और अन्य डे-केयर प्रक्रियाओं पर 5% की छूट
-फिजियोथेरेपी पर 10% की छूट
-हॉस्पिटल में भर्ती (IPD) के बिल पर 5% की छूट
-रोकथाम स्वास्थ्य जांच (Preventive Health Checkups) पर 70% तक की छूट
-डायग्नॉस्टिक सेवाओं पर 10% की छूट
-चंदन 24x7 ऐप और व्हाट्सऐप के माध्यम से रिपोर्ट की आसान उपलब्धता
-दवाओं पर 11% तक की छूट
-2 घंटे के भीतर मुफ्त दवा होम डिलीवरी
यह भी पढ़ें: चांदी की चम्मच पर भारी पड़ रही चाय की चम्मच... केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज
