रामपुर : सांप्रदायिक सौहार्द के पैरोकार शहर इमाम हुए सुपुर्द ए खाक
जनाजे में उमड़ी भारी भीड़, किला मैदान में हुई नमाज ए जनाजा
रामपुर, अमृत विचार: सांप्रदायिक सौहार्द के पैरोकार शहर इमाम मौलाना मुफ्ती महबूब अली को शुक्रवार को नम आंखों से खानकाहे अहमदिया में सुपुर्दे खाक किया गया। इससे पहले किला मैदान में शहर इमाम के जनाजे की नमाज उनके बेटे डॉ. सऊद अली ने अदा कराई। बेटे सऊद अमेरिका में रहते हैं और जनाजे के साथ रामपुर पहुंचे। जनाजे की नमाज में हजारों लोग शामिल हुए, किला मैदान नमाजियों से भर गया।
शुक्रवार सुबह 9 बजे शहर इमाम का जनाजा अंगुरी बाग स्थित उनके आवास पहुंचा। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उनके निधन पर शहर का बाजार बंद रहा। शहर इमाम का अमेरिका के डेलास शहर में ब्रेन हेमरेज होने से इंतकाल हो गया था। तीन दिन बाद शहर इमाम का जनाजा रामपुर पहुंचा। अमेरिका से आए उनके तीन बेटे डॉ. जफर अली अंजुम उर्फ सऊद अली, फैज अली व मसूद अली को पुरसा दिया। पुलिस ने नौदरा चौराहा, हामिद गेट, जच्चा बच्चा सेंटर, मिस्टन गंज, हामिद गेट, चौकी रज्जड़, राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज के निकट बेरिकेडिंग कर रूट डायवर्ट कर दिया था।

अपराह्न 3 बजे शहर इमाम का जनाजा उनके घर से चला और 3:30 बजे किला मैदान पहुंच गया। इसके बाद उनके बेटे सऊद अली, शहर काजी सैयद खुशनूद मियां और मुफ्ती मकसूद अली ने तकरीर की। कहा कि शहर इमाम ने रामपुर में कफ्र्यू के दौरान बिना किसी मजहबों मिल्लत के लोगों की मदद की। प्रशासन से कहकर कर्फ्यू खुलवाने में अहम भूमिका अदा की। कहा कि रामपुर के अवाम बहुत गरीब हैं वे कर्फ्यू की मार बर्दाश्त नहीं कर सकेंगे। कभी अहंकार नहीं किया और हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाई में कोई फर्क नहीं समझा। हमेशा इंसानियत के रिश्ते को ऊपर रखा। शाम 4:10 डॉ. सऊद अली ने जनाजे की नमाज पढ़ाई। जनाजे की नमाज में असम, सिल्चर, जयपुर, बंगाल आए लोगों समेत स्थानीय स्तर पर हर धर्म के हजारों लोग शामिल रहे। इसके बाद जनाजा हामिद गेट होते हुए मिस्टन गंज स्थित मदरसा जामेउल उलूम फुरकानिया स्थित खानकाहे अहमदिया पहुंचा और नम आंखों के बीच सुपुर्दे खाक किया गया।

जनाजे में यह रहे मौजूद
सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी, शहर विधायक आकाश सक्सेना, मुरादाबाद के इमाम मासूम मियां, काजी ए शहर सैयद खुशनूद मियां, सपा नेता आसिम खां, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित, डॉ. शायर उल्लाह खां, मुकर्रम रजा इनायती, शाहिद अली खां जमाली, इमाम जामा मस्जिद एहतेशाम उल्लाह खां, मौलवी फैजान खां, शहर इमाम मौलवी नासिर खां, शुऐब मियां, सलामत अली खां गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन, मामून शाह खां, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर अली मुन्ना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
