मां को मारने दौड़े बेटे ने पिता को मार डाला, नहीं चाहता था मां करे नौकरी
हरदोई/साण्डी। स्कूल में रसोइए की नौकरी कर रही मां के खिलाफ रहने वाला उसका बेटा उसे मारने दौड़ा, लेकिन उसका पिता बीच में आ गया। जिससे बेटे ने लात-घूंसों से उसकी ही पिटाई शुरू कर दी, इतना ही नहीं पिता को धक्का दे दिया। धक्का दिए जाने से पिता के सिर में ऐसी चोंट पहुंची कि कान से खून निकला और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को हिरासत में लेते हुए जांच शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि साण्डी थाने के देईचोर मजरा अंटवा निवासी 60 वर्षीय सर्वाधार पुत्र मंगली शुक्रवार की शाम को अपने घर के बरामदे में बैठा था। उसी बीच उसका बेटा अंकित अपनी मां रामा देवी को मारने दौड़ा, लेकिन बीच में पिता सर्वाधार आ गया,अंकित ने आव देखा न ताव,और पिता सर्वाधार की लात-घूंसों से पिटाई करने लगा । फिर उसने उसे धक्का दे दिया,धक्का देने से तख्त का पाया उसके सिर में लगा और दाहिने कान से खून बहने लगा।
सर्वाधार की ऐसी हालत देख कर घर में कोहराम मच गया, थोड़ी ही देर में सर्वाधार की मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने अंकित को हिरासत में लेते हुए शव को अपने कब्ज़े में लिया। वहां पहुंचे सीओ बिलग्राम रविप्रकाश सिंह ने वारदात के बारे में ज़रूरी पूछताछ की। वारदात के पीछे बताया जा रहा है कि सर्वाधार की पत्नी रामा देवी प्राथमिक विद्यालय अटवा में रसोइया है,अंकित उसके खिलाफ था,वह बराबर मां पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था, शुक्रवार को उसी बात पर बवाल हुआ और नौबत हत्या तक पहुंच गई।
घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की बाइट
यह भी पढ़ें: चांदी की चम्मच पर भारी पड़ रही चाय की चम्मच... केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज
