राह चलती महिला के गले से उड़ाई चेन, 7 दिन बाद CCTV और सर्विलांस की मदद से धराशायी हुए दो चैन स्नैचर
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ पुलिस ने शनिवार को चेन स्नैचिंग की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पीड़िता की छीनी गई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
गौरतलब है कि 22 अगस्त को आशियाना थाना अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली थी। जिसके बाद महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। उसके बाद पुलिस ने लुटेरों की तलाश में जांच शुरू की। सर्विलांस सेल और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपितों की पहचान की। वारदात के सात दिन बाद 29 अगस्त की रात मुखबिर की सूचना पर थाना इन्दिरानगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया। आरोपिताें की पहचान अहान अली और साहिल अली के रूप में हुई। दोनों ही आरोपित अगरबत्ती बेचने का काम करते हैं। इसके साथ ही आरोपित हसनगंज थाना अंतर्गत पकडिया ढाल के पास आजाद नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं।
पुलिस ने क्या बरामद किया : डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, आरोपितों के पास से महिला की सोने की चेन और पीली धातु बरामद हुई है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दोनों राह चलती महिलाओं को निशाना बनाकर चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस का बयान : डीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपितों खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, बरामद मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की भी जांच की जा रही है ताकि अन्य घटनाओं से जोड़कर आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा सके।
यह भी पढ़ें:- सहेली का विश्वासघात : दोस्ती की आड़ में रचा गया जाल, ब्वॉयफ्रेंड से कराया दुष्कर्म, फिर बनाया अश्लील वीडियो
