सहेली का विश्वासघात : दोस्ती की आड़ में रचा गया जाल, ब्वॉयफ्रेंड से कराया दुष्कर्म, फिर बनाया अश्लील वीडियो
लखनऊ, अमृत विचार : अदब, नज़ाकत और नफ़ासत के शहर की पुरानी गालियों में रहने वाली छात्रा हमेशा से मानती थी कि उसकी सहेली शकीबा ही उसकी सबसे बड़ी हमराज़ है। दोनों हर बात साझा करतीं, साथ पढ़तीं और हंसती-खिलखिलाती ज़िंदगी जीतीं, लेकिन उसे कहां पता था कि एक दिन यही सहेली उसे इस दुनिया में रूसवा करेगी। फिर जो हुआ जिसे सुनकर भी लोगों की रूह कांप गई।
एक कॉल जिसने बदल दी ज़िंदगी : बीते 26 अगस्त की सुबह अचानक छात्रा के मोबाइल पर एक कॉल आई । उधर से शकीबा की आवाज़ आई कि “आज मिलना है, कैसरबाग आना। बहुत जरूरी बात करनी है।” छात्रा बिना कुछ सोचे राज़ी हो गई। दोस्त का बुलावा कैसे ठुकराती? वह उसी भरोसे के साथ निकल पड़ी।
अकबरी गेट का सफ़र : कैसरबाग पहुंचकर शकीबा ने मुस्कुराते हुए छात्रा से कहा कि“चलो, एक जगह चलना है।” शकीबा अपनी सहेली को अकबरी गेट स्थित एक मकान तक गई। दरवाज़ा खुला और कुछ देर में अंदर अली उर्फ़ मेहरान आ गया जो शकीबा का बॉयफ्रेंड था। लड़की को माहौल अजीब लगा। तभी अली ने पास आकर कहाकि “अब तुम यहीं रहोगी…”छात्रा सन्न रह गई, उसने विरोध किया। मगर सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसकी अपनी सहेली ने दबाव डालते हुए कहाकि “मना मत करो… वरना ये तुम्हें छोड़कर नहीं जाने देगा।”
भरोसे का कत्ल : इसके बाद अली ने धमकाकर उसका रेप किया। और उसी दौरान शकीबा ने अपने ही हाथों से इस घिनौने कृत्य का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। छात्रा टूट चुकी थी। घटना के बाद शकीबा ने जैसे कुछ हुआ ही न हो, उसे ऑटो में बिठाया और कहाकि “घर जाओ… किसी से मत कहना।”
घर पहुँची सच्चाई : घर लौटकर लड़की फूट-फूटकर रो पड़ी। कांपते हुए उसने अपनी पूरी आपबीती माता-पिता को सुना दी। सुनते ही परिजनों का खून खौल उठा। वे उसी वक्त सआदतगंज थाने पहुँचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर शकीबा और अली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर रेप और अश्लील वीडियो बनाने की प्राथमिकी कर जेल भेज दिया गया। मोबाइल व अन्य डिवाइस कब्ज़े में ले लिए गए हैं ताकि और सबूत जुटाए जा सकें।
यह भी पढ़ें:-भारत रक्षा क्षेत्र में विदेशी आपूर्ति पर निर्भर नहीं रह सकता, राजनाथ बोले- सुदर्शन चक्र मिशन लाएगा एक बड़ा बदलाव
