Don Bradman: नीलाम हुई डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक बैगी ग्रीन कैप, नीलामी की रकम सुन उड़ गाएंगे होश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय ने 1946-47 की एशेज सीरीज के दौरान सर डॉन ब्रैडमैन द्वारा पहनी गई प्रतिष्ठित बैगी ग्रीन कैप को 4,38,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) में अधिग्रहित किया है। इस खरीद का आधा खर्च ऑस्ट्रेलियाई केंद्र सरकार द्वारा वहन किया गया। यह वह टोपी है, जो ब्रैडमैन ने उस समय पहनी थी, जब उन्होंने 1946-47 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया था। यह सीरीज द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पहली टेस्ट सीरीज थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की थी। इस जीत ने 1948 के उस ऐतिहासिक दौरे की नींव रखी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम, जिसे 'इनविंसिबल्स' के नाम से जाना जाता है, इंग्लैंड में अजेय रही थी।  

ऑस्ट्रेलिया के कला और संस्कृति मंत्री टोनी बर्क ने इस अधिग्रहण को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, "इस बैगी ग्रीन कैप को संग्रह में शामिल करके हम ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण हिस्से को संरक्षित कर रहे हैं। शायद ही कोई ऑस्ट्रेलियाई ऐसा हो, जिसने सर डॉन ब्रैडमैन का नाम न सुना हो, जिन्हें क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है। अब, उनकी यह प्रतीकात्मक टोपी राष्ट्रीय संग्रहालय में प्रदर्शित होने से आगंतुकों को हमारे खेल और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर मिलेगा।"  

यह टोपी ब्रैडमैन की 11 बैगी ग्रीन कैप्स में से एक है। एक अन्य टोपी ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स म्यूजियम में सुरक्षित है, जबकि शेष नौ निजी संग्रह में हैं। राष्ट्रीय संग्रहालय की निदेशक कैथरीन मक्महन ने इस टोपी को संग्रह में शामिल करने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा, "यह बैगी ग्रीन कैप सर डॉन ब्रैडमैन के शानदार जीवन और करियर की कहानी बयां करती है। यह उस दौर की भी याद दिलाती है, जब खेल नायकों ने द्वितीय विश्व युद्ध की त्रासदी के बाद ऑस्ट्रेलियाई जनता में नई उम्मीद जगाई थी। हमें गर्व है कि यह राष्ट्रीय धरोहर अब हमारे संग्रहालय में है, जहां सभी ऑस्ट्रेलियाई इसे देख सकेंगे और इसका आनंद ले सकेंगे।"  

यह टोपी अब संग्रहालय की हाल ही में शुरू की गई 'लैंडमार्क्स' गैलरी में प्रदर्शित की गई है, जहां ब्रैडमैन की अन्य स्मृति-चिह्नों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के इतिहास के महत्वपूर्ण क्षणों को दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 19: देसी छोरा और विदेशी गोरी हसीना के बीच रोमांटिक डांस, बिग बॉस हाउस में प्यार का नया फूल? वायरल वीडियो

संबंधित समाचार