Bigg Boss 19: देसी छोरा और विदेशी गोरी हसीना के बीच रोमांटिक डांस, बिग बॉस हाउस में प्यार का नया फूल? वायरल वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबईः 24 अगस्त से सलमान खान के होस्ट किए बिग बॉस 19 ने दर्शकों को ड्रामा, भावनाओं और नए रिश्तों का तड़का देना शुरू कर दिया है। शो की शुरुआत को अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन मृदुल तिवारी और पोलिश अभिनेत्री नतालिया जानोसजेक के बीच का एक प्यारा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में नतालिया, मृदुल को डांस के स्टेप्स सिखाती नजर आ रही हैं। दोनों की हंसी-मजाक और आपसी तालमेल ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, जिसके बाद लोग यह कयास लगा रहे हैं कि क्या बिग बॉस के घर में एक नई प्रेम कहानी शुरू हो रही है।

फैंस के बीच चर्चा का बाजार गर्म

इस वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “ये क्या नया मसाला तैयार हो रहा है?” तो किसी ने कहा, “दोनों की जोड़ी कितनी खूबसूरत लग रही है!” एक अन्य फैन ने उत्सुकता दिखाते हुए पूछा, “क्या मृदुल को नतालिया के लिए कुछ खास महसूस हो रहा है?” दरअसल, पहले के कुछ एपिसोड्स में घरवालों ने नतालिया को चिढ़ाते हुए उन्हें “बिग बॉस की बहू” तक कह दिया था। एक टास्क में मृदुल ने खुलकर नतालिया के प्रति अपनी पसंद जाहिर की, जिसके बाद यह मजाक और तेज हो गया।

 “शुक्रिया जान” ने बढ़ाई अटकलें

जब मृदुल ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी भावनाओं का इजहार किया, तो नतालिया ने प्यार भरे अंदाज में “शुक्रिया जान” कहकर जवाब दिया। इस पल ने न केवल घरवालों बल्कि फैंस को भी उत्साहित कर दिया। एक अन्य कंटेस्टेंट गौरव ने मजाक में कहा, “अब बारात पोलैंड पहुंचेगी!” नतालिया ने भले ही दोस्ताना और शांत व्यवहार बनाए रखा, लेकिन उनके जवाबों ने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वह मृदुल की भावनाओं का जवाब दे रही हैं या बस माहौल का मजा ले रही हैं।

रिश्तों का नया रंग

बिग बॉस के फैंस अब मृदुल और नतालिया के बीच बढ़ते इस रिश्ते पर पैनी नजर रखे हुए हैं। सभी जानते हैं कि शो में बनने वाले रिश्ते अक्सर घर के गेम, रणनीतियों और लोकप्रियता को प्रभावित करते हैं। चाहे यह रिश्ता वास्तविक प्रेम में बदले या सिर्फ मनोरंजन का हिस्सा बनकर रह जाए, यह जोड़ी बिग बॉस 19 के सबसे चर्चित लम्हों में से एक बन चुकी है।

यह भी पढ़ेंः लखनऊवासियों के लिए फैशन और शॉपिंग का मेला, आकर्षण का केंद्र बने हैंडमेड ज्वेलरी व प्रीमियम फैब्रिक

संबंधित समाचार