रेल पटरी किनारे मिला वृद्धा का क्षत-विक्षत शव : ट्रेन से कटकर मौत की आशंका, घटना संदिग्ध
बाराबंकी, अमृत विचार : रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम पंचायत ददौरा की एक वृद्ध महिला का शव रेलवे पटरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। उधर से गुजर रही एक महिला ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत ट्रेन से कटने से हुई होगी, हालांकि घटना संदिग्ध भी प्रतीत हो रही है।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी : बाराबंकी–गोंडा रेल लाइन पर स्थित त्रिलोकपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शव पड़े होने की खबर मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र यादव व उपनिरीक्षक शत्रुघ्न पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतका की पहचान : मृतका की पहचान उर्मिला (60) पुत्री स्वर्गीय जगजीवन, निवासी ग्राम ददौरा, थाना रामनगर के रूप में हुई। शव रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और क्षेत्र में दहशत के साथ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : उर्मिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका मानसिक रूप से बीमार रहती थी। बताया जा रहा है कि इसी कारण उसका पति भी उसे छोड़कर चला गया था। इसी पृष्ठभूमि में उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं।
नहर में डूब रहे अधेड़ को ग्रामीणों ने बचाया, सनसनी फैली
दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शारदा सहायक नहर में एक अधेड़ व्यक्ति डूबता हुआ दिखाई दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उसे रस्सी और बांस की मदद से बाहर निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ऐसे बचाई गई जान : जानकारी के अनुसार, ग्राम खत्रीपुर के पास नहर किनारे खड़े युवक प्रवेश निवासी जटहा ने नहर में एक अधेड़ को बहते हुए देखा और शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर चक्मबरपुर के संजय और सत्यम मौके पर पहुंचे। दोनों ने बांस और रस्सी का सहारा लेकर डूब रहे व्यक्ति को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पुलिस को दी गई।
पैर बंधे होने से गहराया शक : ग्रामीणों के मुताबिक, नहर में मिले अधेड़ के पैर रस्सी से बंधे हुए थे। इससे घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरियाबाद भिजवाया।
अधेड़ की पहचान : डूबने वाले व्यक्ति की पहचान जगदीश (45 वर्ष) पुत्र धनु, निवासी ग्राम सिंगदिलपुर, थाना पटोरी, जिला समस्तीपुर (बिहार) के रूप में हुई। उनके पुत्र लाल बाबू ने बताया कि वे अपने पिता जगदीश, भाई सिकंदर और ग्रामीणों के साथ शनिवार को बिहार से लखनऊ-बरौनी ट्रेन द्वारा बाराबंकी पहुंचे थे। यहां से वे मथुरा नगर पतुलकी मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में काम करने दरियाबाद आए थे। रविवार सुबह चार बजे से ही पिता लापता थे, जिनकी तलाश की जा रही थी।
मानसिक रूप से बीमार थे अधेड़ : लाल बाबू के अनुसार, उनके पिता मानसिक रूप से बीमार रहते थे। प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पुत्र के साथ भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- Pitru Paksha 2025 : पितृ दोष से मिल सकती है मुक्ति, पितृ पक्ष और अमावस्या पर काले तिल का तर्पण है खास उपाय
