Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, 250 लोगों की मौत, करीब 500 से अधिक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

काबुल। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में रविवार को आए भूकंप में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई और 500 लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर ने सोमवार को यह जानकारी दी। मीडिया के अनुसार प्रांतीय आपदा प्राधिकरण ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या प्रारंभिक है, बचाव दल सीमित संचार व्यवस्था के साथ दूरदराज के इलाकों में पहुँच रहे हैं। 

आधिकारिक मीडिया ने बताया कि नुकसान का पूरा आकलन करने और प्रभावित समुदायों को सहायता प्रदान करने के प्रयास जारी हैं। अफगानिस्तान राष्ट्रीय रेडियो और टीवी ने पहले पूर्वी नंगरहार प्रांत में नौ लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की सूचना दी थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के भूकंप सूचना नेटवर्क के अनुसार अफगानिस्तान में 31 अगस्त को स्थानीय समयानुसार रात में 11:47 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गयी थी।

cats

भूकंप का केंद्र पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद से 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में आठ किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। राजधानी काबुल में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए और अफ़ग़ानिस्तान के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा बाधित हो गई।

अफगानिस्तान में कई बार आ चुका है भूकंप

अफगानिस्तान में इससे पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। 28 मई को 4.7 की तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। वहीं 16 अप्रैल को 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया था। इसके साथ ही भारत, नेपाल और चीन में भी बीते महीनों में भूकंप आ चुका है।

संबंधित समाचार