TVS Orbiter : TVS का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

TVS Orbiter: टीवीएस (TVS) मोटर ने अपना नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च किया है। यह छह रंगों में उपलब्ध होगा। आईक्यूब और टीवीएस X के बाद भारत में कंपनी का यह तीसरा ई-स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि उसका नया स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 158 किमी तक चलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,900 रुपये रखी गई है। ऑर्बिटर की ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। टीवीएस ऑर्बिटर पर 3 साल और 50 हजार किमी की वारंटी मिलेगी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी बढ़ रही है। इसे देखते हुए कंपनियां अब तेजी से इलेक्ट्रिक साइकिल भी उतार रही हैं। पुणे की  कंपनी EMotorad ने अपनी नई G1 Cargo ई-साइकिल लॉन्च की है। ये साइकिल 100 किलोमीटर का रेंज देती है। इसकी कीमत रुपये 49,999 रखी गई है। इस साइकिल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, डीलर नेटवर्क और चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-नए प्लेटफार्म पर चार नई कॉन्सेप्ट : SUV से महिंद्रा ने दिखाया भविष्य

 

संबंधित समाचार