नए प्लेटफार्म पर चार नई कॉन्सेप्ट : SUV से महिंद्रा ने दिखाया भविष्य 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने चार नई SUV कॉन्सेप्ट Vision X, Vision T, Vision S, और Vision SXT  का अनावरण करके ग्लोबल मार्केट पर धाक जमाने की तैयारी कर ली है। यह चारों एसयूवी कंपनी के नए NU_IQ प्लेटफॉर्म पर डेवलप की जाएंगी, जो अलग-अलग डिजाइन लैंग्वेज और सेगमेंट सामने लाएंगी। महिंद्रा NU_IQ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारतीय और ग्लोबल बाजार में आने वाले वाहनों के लिए किया जाएगा। ये कॉन्सेप्ट एसयूवी पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करेंगे और 2027 से डिलीवर होंगे।  महिंद्रा का फोकस देश-दुनिया के बाजार में नई संभावनाएं तलाशने के साथ देश की सबसे बड़ी SUV कंपनी बनने का है। इसीलिए चारों SUV के डिजाइन को कंपनी ‘हार्टकोर डिजाइन’ कह रही है। कंपनी का दावा है कि इन गाड़ियों में कंफर्टेबल सीटों के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी मजेदार रहने वाला है। बढ़िया केबिन और बूट स्पेस मिलेगा। विजन सीरीज की ये गाड़ियां हल्की और सेफ्टी के मामले में सर्वोत्तम जैसी होंगी। इनमें Sci-Fi टेक्नॉलाजी के साथ ही NU_UX सिस्टम गाड़ी चलाना आसान बनाएगा। ये SUV फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) दोनों में उपलब्ध होंगी। लेफ्ट और राइट हैंड ड्राइव दोनों तरह से बनाई जा सकती हैं।  

NU_UX प्लेटफॉर्म पर महिंद्रा अलग-अलग तरह के इंजन और डिजाइन के साथ प्रयोग करेगा। यह प्लेटफॉर्म हर तरह के मूड के लिए तैयार किया गया है। जिसमें FWD, AWD, इलेक्ट्रिक (EV) और आइस सब कुछ शामिल हैं। सबसे पहले आने वाली चारों SUV 3.9 से 4.3 मीटर लंबी होंगी, यानी सब-कॉम्पैक्ट से कॉम्पैक्ट एसयूवी तक का मजा।  

थार-ई का अगली पीढ़ी के लिए विकास है विजन टी

Vision T मूल रूप से 2023 थार-ई का विकास है, जो अगली पीढ़ी के लिए थार को एक बॉक्सी, सैन्य-प्रेरित रुख, ऊर्ध्वाधर ग्रिल और मजबूत ऑफ रोड हार्डवेयर के साथ पेश करता है, इसमें चंकी टायर और एक प्रमुख पीला टो हुक है।

विजन एस का मतलब नई स्कॉर्पियो का दमदार अपग्रेड

Vision S स्कॉर्पियो लाइन का हिस्सा है। चौकोर आकार के बॉक्सी शेप के साथ इसमें आधुनिक फ्लश डोर हैंडल, एल आकार की एलईडी लाइटिंग और छत पर लगे लैंप हैं, जो इसे ऑफ रोड के लिए नया और समकालीन लुक देते हैं।

विजन एक्स में XUV 3XO और 500 का स्टाइलिश रूप

कार तीन

Vision X सब-फोर-मीटर एसयूवी है। इसका डिजाइन स्पोर्टी, क्रासओवर जैसा है। इसमें शार्प जियोमेट्रिक पैनल, ग्लॉस ब्लैक व्हील आर्च, और कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप और स्लीक डीआरएल के साथ एक ढलान वाली रूफलाइन दी गई है। 

विजन एसएक्सटी थार रॉक्स का नया वर्जन है

Vision SXT काफी कुछ Vision T जैसी दिखती है। इसमें ट्रक जैसा केबिन दिया गया है। पिकअप-स्टाइल लोडिंग बे है, जिसमें दो स्पेयर टायर्स के लिए जगह है, जो इसे एक एडवेंचर केंद्रित, बहुउद्देश्यीय लुक और फॉर्म फैक्टर देता है।

कार एक

संबंधित समाचार