प्रयागराज: खाना खा कर घर में सोने गए युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के मांडा इलाके में सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मांडा थाना क्षेत्र के कोषडा कला गांव निवासी अवधेश शर्मा (28) कल रात खाना खाने के बाद कमरे में सो गया था। सोमवार सुबह शौच के लिये निकले ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी।
मांडा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। जांच कराई जा रही है। मृतक ने रात में कब और क्यों आत्महत्या किया। इसकी गहराई से जांच की जा रही है।
