15 वर्षीय रिया को 40 दिनों में 7 बार सांप ने काटा, दहशत में परिवार, जानिए क्या बोले लोग
कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 15 वर्षीय लड़की रिया को सांप ने 1,2 नहीं बल्कि 40 दिन के भीतर 9 बार काट चुका है। इससे परिवार वाले दहशत में हैं। ताजा घटना रविवार शाम 6 बजे की है, जब रिया अपने घर में थी और अचानक सांप ने उसे डस लिया। सांप के काटने के बाद रिया की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तत्काल सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
22 जुलाई को खेत में काटा था पहली बार
वहीं रिया के पिता राजेंद्र मौर्य ने बताया कि उनकी बेटी को 22 जुलाई को पहली बार खेत में काम करते समय सांप ने काटा था। इसके बाद से यह सिलसिला चलता आ रहा है। 13 अगस्त को दूसरी बार और 27 से 30 अगस्त के बीच चार बार सांप ने रिया को डस लिया। अब सातवीं बार फिर से सांप के काटने की घटना ने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया है।
दहशत में परिवार
रिया के घरवालों ने कहा कि सांप हर बार अचानक प्रकट होता है, चाहे वह घर में हो, खेत में, या नहाते समय। वहीं रिया ने बताया कि सांप गहरे काले रंग का है, जिस पर हरी धारियां हैं। काटने के लगभग एक घंटे बाद वह बेहोश हो जाती है। परिवार ने इलाज के लिए अपनी सारी जमा-पूंजी खर्च कर दी है और अब झाड़-फूंक का सहारा लेने को मजबूर है। वहीं सांप के डर से रिया के छोटे भाई-बहन अपने ननिहाल चले गए हैं, और परिवार गांव छोड़ने की योजना बना रहा है।
वहीं सिराथू सीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अखिलेश सिंह ने बताया कि रिया को कई बार अस्पताल लाया गया है, और हर बार उनके पैरों पर सांप के दांतों के निशान पाए गए हैं। उन्हें एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया गया, और कुछ मौकों पर हालत बिगड़ने के कारण जिला अस्पताल या प्रयागराज रेफर किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि एक ही व्यक्ति को बार-बार सांप का काटना अत्यंत असामान्य है और इसकी गहन जांच की जरूरत है।
ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सांप को पकड़ने या परिवार की मदद करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। गांव में दहशत का माहौल है, और लोग इस रहस्यमयी घटना के कारणों को जानना चाहते हैं।
विशेषज्ञों की राय
जूलॉजी विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार सांप के काटने की घटना पर्यावरणीय बदलाव या सांप के प्राकृतिक आवास में दखल के कारण हो सकती है। कुछ विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया कि यह सांप गैर-विषैला, जैसे वाटर स्नेक, हो सकता है, क्योंकि रिया हर बार इलाज के बाद ठीक हो रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए सांप की प्रजाति की पहचान आवश्यक है।
