Moradabad : मुनाफे का झांसा देकर हैंडीक्राफ्ट कारोबारी से डेढ़ करोड़ की ठगी
मुरादाबाद, अमृत विचार। गलशहीद थाना क्षेत्र के कारोबारी से महिला साइबर अपराधी ने ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये ठग लिए। खुद को दिल्ली निवासी बताने वाली महिला ने कारोबारी से मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर यह रकम ट्रांसफर कराई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की गलशहीद थाना क्षेत्र में ही फर्म है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 मई 2025 को उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज करने वाली ने नाम जियाना अरोड़ा व खुद को दिल्ली निवासी बताया। कहा कि पिछले पांच साल से ट्रेडिंग कर रही है। आप भी अगर ट्रेडिंग करते हैं तो अच्छा मुनाफा होगा। इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए एक लिंक उपलब्ध कराया। आईडी बनाई गई और प्रूफ जमा किया गया। कारोबारी ने 30 मई को पहली बार 40 हजार रुपये फोन पे से ट्रांसफर किए।
जिसके बाद उन्हें 10480 रुपये का लाभ हो गया। इसके बाद आरोपी ने अलग अलग खातों से 20 मई से 18 अगस्त के बीच 13 खातों में रकम उन्होंने लगभग 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिसमें उन्हें 44 लाख 78 हजार 644 रुपये का लाभ हो गया। कारोबारी की आईडी पर उनके लाभ की रकम दिख भी रही थी। उन्होंने इस रकम को खाते में लेने का प्रयास किया तो उनसे बार बार टैक्स के नाम पर रकम जमा कराई। इसके बाद धीरे धीरे साइबर ठग ने उनसे एक करोड़ 44 लाख 96 हजार 474 और जमा करा दिए।
इस तरह एक करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये ठग चुके थे। जब खाते में रकम नहीं आई तो वह समझ गए कि साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दिल्ली निवासी जियाना अरोड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिस खातों में रकम ट्रांसफर की गई है उन खातों की डिटेल निकलवाई जा रही हैं।
