Hapur News: तेज रफ्तार का कहर... कार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हापुड़ (उप्र)। हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में एक कार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पिलखुवा क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार ने सोमवार देर शाम एक स्कूटी और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी सवार आलिम और मोटरसाइकिल सवार सचिन तथा उमेश नामक युवकों की मौत हो गई। 

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ेंः फर्जी ITC क्लेम को बेचने और राजस्व को नुकसान पहुंचान वालों पर सरकार की नजर, कई फर्मो में हो रही GST की चोरी

 

संबंधित समाचार