Bareilly : ट्रांसफार्मर पर बिजली की लाइन ठीक करने गए दो लोगों की करंट लगने से मौत
बरेली, अमृत विचार। बिजली गुल हुई तो खुद ही ट्रांसफार्मर पर लाइन दुरुस्त करना दो लोगों को महंगा पड़ गया। करंट लगने से दोनों लोगों की मौत हो गई। बिशारतगंज में हुई इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया।
मामला सोमवार देर रात बिशारतगंज के गांव मुशर्रफपुर का है। जहां रहने वाले 42 साल के विजय कश्यप सिरौली के हरदासपुर निवासी 35 वर्षीय चंद्रसेन घर की बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद ट्रांसफार्मर पर लाइन ठीक करने पहुंचे। गांव के ही बलदेव की छत पर खड़े होकर ट्रांसफार्मर का तार ठीक कर रहे थे। दोनों ने छत पर बारिश के दौरान ये खतरा मोल लिया।
लोगों की माने तो ट्रांसफार्मर की लाइन ठीक करते समय दोनों हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। झटका इतना जोरदार था कि दोनों के शरीर में आग की लपटे निकलीं। आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विजय और चंद्रसेन एक साथ रहकर मधुमक्खी पालन का काम करते थे।
