Asif Ali Retirement: आसिफ अली के फैन्स को लगा करारा झटका, स्टार खिलाड़ी ने गुस्से में ले लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मध्य क्रम के बल्लेबाज आसिफ अली ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। उनकी सबसे यादगार पारी 2021 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 7 गेंदों में 25 रनों की विस्फोटक पारी रही। आसिफ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को गर्व का पल बताते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, "आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले रहा हूं। पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव रहा। मैदान पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रहेगी।"
समर्थन के लिए जताया आभार
आसिफ ने अपने प्रशंसकों, सहयोगियों और कोचों का उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "मेरे प्रशंसकों, साथी खिलाड़ियों और कोचों का हर कदम पर साथ रहा। मेरे परिवार और दोस्तों ने मेरे सुख-दुख में मेरा साथ दिया, खासकर उस मुश्किल समय में जब विश्व कप के दौरान मेरी बेटी का निधन हुआ। आप सभी की ताकत ने मुझे हमेशा प्रेरित किया।"
https://www.instagram.com/p/DOES0QqjDmi/?igsh=Y3B2bzR4bjdmMWVl
घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में रहेंगे सक्रिय
आसिफ ने स्पष्ट किया कि वह घरेलू क्रिकेट और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 58 टी20 और 21 वनडे मैच खेले। टी20 में उन्होंने 15.18 की औसत से 577 रन बनाए, जबकि वनडे में 25.46 की औसत से 382 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका आखिरी वनडे अप्रैल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में और आखिरी टी20 अगस्त 2023 में एशियाई खेलों में बांग्लादेश के खिलाफ था।
करियर की शुरुआत और उपलब्धियां
आसिफ को 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू का मौका मिला। उससे पहले, उन्होंने 2018 में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद यूनाइटेड को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दो महीने बाद उन्हें वनडे में भी डेब्यू का अवसर मिला, लेकिन निरंतर प्रदर्शन की कमी के कारण वह टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके। हाल ही में वह पाकिस्तान चैंपियंस के लिए खेले, जहां साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली।
एशिया कप से चयन नहीं, बढ़ा गुस्सा
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए हाल ही में पाकिस्तान की टीम घोषित की गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की चयन समिति की बैठक में आसिफ अली का नाम भी विचार में नहीं आया, जिससे वह नाराज हो गए। हैरानी की बात यह है कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट के लिए नजरअंदाज किया गया।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, हैरिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, शाहीन अफरीदी, सुफयान मुकीम।
यह भी पढ़ेंः भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज में नहीं दिखेंगे पैट कमिंग, जानें क्या है वजह
