Campus: प्रतिभाओं की फैक्ट्री है एकेटीयू, प्लेसमेंट का बेहतर रिकॉर्ड
Campus: लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) जिसे पहले यूपीटीयू के नाम से जाना जाता था, देश के सबसे बड़े तकनीकी विश्वविद्यालय के रुतबे के अनुरूप उपलब्धियों की भी बड़ी लकीर खींच रहा है। यह प्रदेश में स्थित सभी सरकारी और निजी संस्थानों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, फार्मेसी, होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी के साथ एमबीए और एमसीए कार्यक्रमों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करता है।
प्लेसमेंट का बेहतर रिकार्ड
एकेटीयू का प्लेसमेंट रिकार्ड औसतन 75 फीसदी से अधिक है। पिछले वर्ष उच्चतम पैकेज 49 लाख प्रतिवर्ष था, जबकि औसत पैकेज 4 से 6 लाख है। विश्वविद्यालय में 14 हजार से ज्यादा आफर्स के सापेक्ष 13,898 छात्रों को प्लेसमेंट मिला था।
बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं
एकेटीयू ने बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरु की हैं। सातवें सेमेस्टर में 50 फीसदी और आठवें सेमेस्टर में पूरी तरह ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसका फायदा 2 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा। इसमें मूक्स (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) के जरिये छात्र सुविधानुसार कक्षाएं कर सकेंगे। मूक्स पर ज्यादातर इंडस्ट्री ओरिएंटेड और रोजगारपरक कोर्स उपलब्ध हैं।
पीजी, एमबीए, पीजीडीएम पाठ्यक्रमों में पंजीकरण
पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी पीजी 2026 पंजीकरण प्रक्रिया जनवरी 2026 में शुरू हो सकती है। एमबीए, पीजीडीएम पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2025 है।
एकेटीयू छात्रों के लिए नवीनतम तकनीक अपना रहा है। हमारे छात्र समाज और राष्ट्र की जरूरत के अनुरुप तेजी से कार्य कर रहे हैं। चाहे वह इंजीनियरिंग, कृषि में नवाचार या नई खोज हो या चिकित्सा क्षेत्र को और सुगम बनाना हो। विश्वविद्यालय में छात्रों के स्टार्टअप्स को समर्थन देने की पुख्ता व्यवस्था है। देश-विदेश की कंपनियों में प्लेसमेंट का रिकार्ड भी लगातार बेहतर हो रहा है... प्रो. जेपी पाण्डेय, कुलपति, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय।
स्थापना- वर्ष 2000
संबद्ध कॉलेज – 756+
कोर्स – 58 डिग्री,4391 पाठ्यक्रम
प्रवेश परीक्षा – जेईई मेन, गेट, सीमैट, सीयूईटी यूजी तथा पीजी, कैट, एनएटीए
प्रमुख कोर्स...
बीटेक – 04 वर्ष
पात्रता - न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10+2
प्रवेश परीक्षा – जेईई मेन –यूपीएसएसईई
बीबीए/बीसीए/बीकॉम/बीएससी – 03 वर्ष
पात्रता - 10+2
प्रवेश परीक्षा – सीयूईटी यूजी
बीआर्क – 05 वर्ष
पात्रता - 10+2
प्रवेश परीक्षा – एनएटीए
एमबीए/ एमसीए - 02 वर्ष
पात्रता - 50% अंकों के साथ स्नातक
प्रवेश परीक्षा – कैट, मैट, सीमैट
एमटेक – 02 वर्ष
पात्रता – बीटेक या बीई 50% अंकों के साथ
प्रवेश परीक्षा - गेट
पीएचडी- तय समयावधि
पात्रता – संबंधित विषय में परास्नातक डिग्री
प्रवेश परीक्षा- यूनिवर्सिटी लिखित परीक्षा व साक्षात्कार
