Amit Mishra Retirement: अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, तेंदुलकर से भी लंबा रहा करियर
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। लंबे समय तक अपने वैरिएशन और बेहतरीन कंट्रोल के लिए फेमस मिश्रा ने भारत की जर्सी में शानदार प्रदर्शन किया था। अमित मिश्रा की IPL में भी तूती बोलती थी। वह इस फॉर्मेट में 3 हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
42 साल के अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल खेले और कुल 156 विकेट झटके। आईपीएल में तो उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज है। मिश्रा ही एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने तीन हैट्रिक झटकी हैं। अपने संन्यास की घोषणा करते हुए मिश्रा ने कहा कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था। लगातार चोटों ने उन्हें बार-बार परेशान किया और यही वजह रही कि उन्होंने अब क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया।
https://twitter.com/MishiAmit/status/1963503430569529716
अमित मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में क्या लिखा?
मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा- आज, 25 साल बाद, मैं क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं. एक खेल जो मेरी पहली मोहब्बत रहा, मेरा शिक्षक रहा और मेरी सबसे बड़ी खुशी का स्रोत रहा है। यह सफर अनगिनत भावनाओं से भरा रहा - गर्व के पल, संघर्ष, सीख और प्यार से। मैं तहेदिल से BCCI, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सपोर्ट स्टाफ, साथियों और सबसे महत्वपूर्ण, उन फैन्स का आभारी हूं जिनके विश्वास और समर्थन ने मुझे हर कदम पर मजबूती दी। शुरुआती दिनों के संघर्ष और बलिदानों से लेकर मैदान पर बने अविस्मरणीय लम्हों तक, हर अध्याय ने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में गढ़ा है।
मेरे परिवार का शुक्रिया - जिन्होंने हर उतार-चढ़ाव में मजबूती से मेरा साथ दिया. अपने साथियों और गुरुओं का शुक्रिया, जिन्होंने इस सफर को बेहद खास बनाया। जैसे ही मैं इस अध्याय को बंद कर रहा हूं, मेरा दिल कृतज्ञता और प्यार से भरा हुआ है। क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया, और अब मैं उस खेल को कुछ लौटाना चाहता हूं जिसने मुझे वह बनाया जो मैं हूं।
